TOP NEWS

राजस्थान समाचार : श्रीगंगानगर - मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विभिन्न राजकीय विद्यालयों के बच्चों को 1004 जूते वितरित - आगामी माह भी जूता वितरण अभियान रहेगा जारी



श्रीगंगानगर : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ‘आनंद सबके लिए’ प्रकल्प के तहत क्षेत्र में पड़ रही भयंकर सर्दी को देखते हुए निरन्तर स्कूली बच्चों को जूते भेंट किए जा रहे हैं। अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इसी कड़ी में पंचम चरण में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, बख्तांवाली, श्रीगंगानगर में मारवाड़़ी युवा मंच पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक बच्चों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए 96 जूते वितरित किए गए। इस प्रकार अब तक दिसम्बर माह में विभिन्न राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 1004 जूते-जुराबें प्रदान किए जा चुके हैं। 


सर्दी के मौसम के मद्देनजर आगामी माह जनवरी, 2023 में भी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जूते-जुराबों का वितरण किया जाएगा। जूता वितरण अभियान में सहयोग के लिए अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, उन्हें साधुवाद दिया है।


इस अवसर पर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव वरूण सिंघल, पूर्व अध्यक्ष राजेश लीला सहित मारवाड़ी युवा मंच पदाधिकारी, सदस्य एवं विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं ने जूते-जुराबें मिलने पर बाल सुलभ मुस्कान से खुशी का इजहार किया। विद्यालय स्टाफ ने इस सेवा कार्य की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए, मारवाड़ी युवा मंच का धन्यवाद ज्ञापित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ