TOP NEWS

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को आतंकवादी की धमकी, : जबलपुर में खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तारी से नाराज, बोला- 25 हजार डॉलर इनाम जूता फेंकने वाले को , वीडियो जारी किया



आतंकवादी घोषित गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर जूता फेंकने का चैलेंज दिया है इसके बदले 25 हजार डॉलर इनाम देने की बात कही है उसने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जबलपुर में खालिस्तान के एक कथित समर्थक की गिरफ्तारी का विरोध किया है।

जबलपुर में खालिस्तान के कथित समर्थक प्रभजोत सिंह उर्फ जस की गिरफ्तारी को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने गलत ठहराया है एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने वीडियो की जांच केंद्रीय एजेंसियों के स्तर पर किए जाने की बात कही है।

वीडियो में SFJ यानि सिख्स फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू कह रहा है कि 'हम इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन पर भरोसा नहीं करते न ही हम यूनियन के तौर पर भारत में भरोसा करते हैं इसलिए ये चुनौती दे रहा हूं इसके अलावा पन्नू ने भिंडरावाले को आतंकवादी कहे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है वह भिंडरावाले को वीडियो बयान में शहीद बता रहा है।

सिख और सिकलीगर कम्युनिटी को चैलेंज

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में चैलेंज के लिए सिकलीगर और सिख समाज के लोगों को 25 हजार डॉलर का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

भिंडरावाले की फोटो ट्रैक्टर पर लगाई थी 

जबलपुर में18 दिसंबर को  सिख समाज के चल समारोह में रांझी के रहने वाला प्रभजोत सिंह ट्रैक्टर पर भिंडरावाले का फोटो लगाकर पहुंचा था साथ ही खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले के गाने जुलूस में बजाए थे इसके चलते पुलिस ने प्रभजोत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पुलिस ने प्रभजोत के खिलाफ धारा 153 (1) , 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया था।

गिरफ्तार युवक प्रभजोत भिंडारवाला को संत मानता है 

प्रभजोत सिंह हायर सेकेंडरी तक पढ़ा है वह जबलपुर में डेयरी संचालित करता है पुलिस को पूछताछ में युवक ने बताया कि ट्रैक्टर पर खालिस्तान समर्थक भिंडरावाला का पोस्टर एक संत के रूप में लगाया था।

गुरपतवंत सिंह पन्नू आतंकी संगठन SFJ का सरगना 

गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत का वांटेड आतंकवादी है वह मूल रूप से पंजाब के खानकोट का रहने वाला है वह अमेरिका में जाकर बसा गया जहां उसने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नाम से खालिस्तानी आतंकी संगठन बनाया है इसका वह स्वयंभू सरगना है SFJ का हेडक्वार्टर US में है काफी समय पहले केंद्र सरकार इस संगठन को गैरकानूनी करार दे चुकी है।

वह भारत में नेताओं को धमकाने के साथ लाल किला पर तिरंगा लगाने जैसे कई घोषणाओं को लेकर विवादों में रह चुका है इसके अलावा पन्नू विदेशों में भारत को तोड़कर अलग देश खालिस्तान बनाने के लिए रेफ्रेंडम भी करवाता रहता है पंजाब में वह सरकारी इमारतों पर खालिस्तानी नारे लिखवाकर भी धमकी देता रहता है उसके खिलाफ एनआईए में केस दर्ज है। 

युवाओं को पैसों का लालच दिया था 

 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ