श्रीगंगानगर : आज 15 बटालियन एनसीसी, श्रीगंगानगर में श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय की एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर शकुंतला को एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) का रैंक प्रदान किया गया। गौरतलब है कि 15 राज बटालियन एएनओ लेफ्टिनेंट शकुंतला पहली महिला एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) नियुक्त हुई है। एनसीसी कार्यालय में लेफ्टिनेंट कर्नल अनुप्रीत मैडम ने उनको उक्त रैंक प्रदान किया। इस अवसर पर सुबेदार नागराज, सुबेदार साहब उद्दीन, सुबेदार मनोज कुमार, सुबेदार तुलसीराम, हवलदार महिपाल सिंह राठौड़ सहित सिविल स्टाफ तथा एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।
श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव नरेश जैन तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि मिस शकुंतला ने महाविद्यालय में एनसीसी केयरटेकर के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया है तथा सीटीओ शंकुतला एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट होल्डर भी रह चुकी है एवं एनसीसी कार्यालय द्वारा उन्हें कमीशन प्रदान किया गया है। तत्पश्चात् एनसीसी केयरटेकर अधिकारी शकुंतला एनसीसी 15 राज. बटालियन की तरफ से एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बनी है।
उन्हें अगले दो साल में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, ग्वालियर में जाकर अपनी ट्रेनिंग पूर्ण करनी है। एनसीसी कैम्प में सीटीओ शकुंतला ने बच्चों को एनसीसी का सफल प्रशिक्षण दिया है। श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय प्रबंध समिति पदाधिकारियों व सदस्यों तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय अरोड़ा ने मिस शकुंतला की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, उनके द्वारा समर्पित भाव से देश सेवा करने तथा उनकी उत्तरोत्तर प्रगति का विश्वास व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ