भारत आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाइलैंड के 9, म्यांमार के 1 और इंग्लैंड के 1 यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सभी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं ये दोनों भारतीय हैं इनमें से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा कुआलालंपुर, मलेशिया से आया था।
दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं
गया में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए 11 विदेशी नागरिक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं इससे धार्मिक स्थल पर कोविड मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका है सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि विदेशियों को फिलहाल बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है.
एक्सपर्ट का दावा- BF.7 वेरिएंट का भारत में ज्यादा असर नहीं होगा
कोरोना पर केंद्र सरकार की सख्ती के बीच भारतीय विशेषज्ञ ने एक राहत भरी खबर दी है. सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के निदेशक विनय के. नंदिकुरी ने कहा कि भारत में BF.7 वेरिएंट का असर ज्यादा नहीं होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, ज्यादातर भारतीयों में अब हाईब्रिड इम्युनिटी है। उन्होंने टीकाकरण के जरिए रोग प्रतिरोधक क्षमता हासिल की है। हालांकि उन्होंने मास्क पहनने सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर भी जोर दिया।
सीसीएमबी के निदेशक ने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता होने से सभी नए वैरिएंट से बचने की क्षमता है, लेकिन हमेशा एक चिंता रहती है कि जिन लोगों ने टीका लगवाया है, वे भी ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, भारत में संक्रमण को लेकर उतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है, जितना कि डेल्टा वेरिएंट के दौरान हुआ था। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास एक हद तक हर्ड इम्युनिटी है। यही वजह है कि दूसरे वायरस के संपर्क में आने के बावजूद हम सुरक्षित हैं।
आपको बता दें कि पिछले गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉ. अनिल गोयल ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया था. उन्होंने कहा था कि भारत के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता चीन से ज्यादा मजबूत है। ऐसे में देश में लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डॉ. गोयल के मुताबिक, भारत की 95 फीसदी आबादी में कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है.
कोरोना से जुड़े अब तक के अपडेट्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ वर्चुअल तरीके से बैठक की।
कर्नाटक में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज, पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी आज सभी सरकारी संपर्कों का दौरा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।
सरकार ने विदेश से आने वाले 2% यात्रियों की औचक जांच का निर्देश दिया है।
कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क लगाए नहीं जाने दिया जाएगा।
27 दिसंबर को देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक बार फिर राज्यों को पत्र लिखा है। उन्होंने देशभर के कोविड से जुड़े स्वास्थ्य केंद्रों में 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल करने को कहा है. ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को खासतौर पर आगाह किया।
मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राज्य में स्थिति सामान्य है
रविवार को दैनिक भास्कर से बात करते हुए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि देश में अभी कोरोना को लेकर ऐसी कोई स्थिति नहीं है, सब कुछ सामान्य है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 4 केस हैं और हम पूरी तरह से तैयार हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विभागों की समीक्षा की गई है. सभी अपना ख्याल रखें और सतर्क रहें।
0 टिप्पणियाँ