शाहरुख और दीपिका स्टारर मूवी पठान का अयोध्या का संत समाज भी विरोध कर रहा है हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि जिस थिएटर में यह फिल्म लगे उसे फूंक दो दुष्टों के साथ दुष्टता का आचरण ही करना चाहिए।
दरअसल इस फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए हैं इसमें शाहरुख और दीपिका ने बोल्ड सीन दिए हैं दीपिका के भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनने पर ही विवाद हो रहा है।
महंत राजूदास ने कहा बॉलीवुड हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहता है कि किसी प्रकार से सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाए साधु-संतों का रंग राष्ट्र का रंग, देश का रंग सनातन संस्कृति का रंग भगवे का जिस तरह से पठान मूवी में अपमान किया गया है यह बहुत दुखद है
उन्होंने आगे कहा शाहरुख एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसे सनातम धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाते हैं अभी देखिए क्या जरूरत थी दीपिका को भगवा वस्त्र में बिकिनी पहनकर नंगा प्रदर्शन करने की या आस्था को ठेस पहुंचाने की मैं दर्शकों से ऐसी मूवी का बहिष्कार करने को कहता हूं जिस थिएटर में यह पिक्चर लगे उसे फूंक दो नहीं फूंकोगे तो ये मानने वाले नहीं हैं जैसे को तैसा करना पड़ता है दुष्टों के साथ जब तक दुष्टतापूर्ण व्यवहार नहीं करोगे तो इसके ऊपर आप कंट्रोल नहीं लगा सकते हैं
सीन नहीं हटाए तो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे , हिंदू महासभा
आगरा में भी हिंदूवादी संगठन ने फिल्म का विरोध किया है उन्होंने धमकी दी है कि अगर बोल्ड सीन को नहीं हटाया गया तो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे महासभा के महामंत्री अवतार सिंह गिल ने इसे जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है उनका सवाल है कि आखिर सेंसर बोर्ड ने इसे अनुमति क्यों दी भगवा हिंदू धर्म का प्रतीक है पूरे आगरा मंडल में फिल्म नहीं चलने दी जाएगी
वैष्णो देवी जाना शाहरुख का पब्लिसिटी स्टंट
वहीं, ब्रज महिला मंडल संगठन की अध्यक्ष मीना दिवाकर का कहना है कि दीपिका पहले भी देशद्रोहियों का समर्थन कर चुकी हैं शाहरुख खान भी हमारे धर्म को गलत दिखा रहा है उसका वैष्णो देवी जाना सिर्फ फिल्म की पब्लिसिटी करना था फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ