हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़ जिले के संगरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ निकाली गई जन आक्रोश यात्रा को अभूतपूर्व जन समर्थन मिला है। अब इस विधानसभा क्षेत्र की जन आक्रोश रैली 19 दिसंबर को टिब्बी में आयोजित की जाएगी। रैली में धरना प्रदर्शन तथा आम सभा का आयोजन भी होगा।आम सभा को भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।संगरिया विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी वरिष्ठ नेता रतन गणेशगढ़िया ने बताया कि 19 दिसंबर को टिब्बी में आयोजित होने वाली रैली और आमसभा को सफल बनाने के लिए भी पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं में भारी जोश है।
इस आमसभा में बड़ी संख्या में लोग उसी प्रकार आएंगे जैसे कि 4 से 14 दिसंबर तक इस विधानसभा क्षेत्र के गांवों कस्बों और शहरों में निकाली गई आक्रोश यात्रा में उमड़े। इस यात्रा के माध्यम से भाजपा अशोक गहलोत सरकार के अब तक के 4 वर्ष के शासन को सवालों के दायरे में खड़ा किया। अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने, वादाखिलाफी कर बिजली की दरों में लगातार भारी वृद्धि करने, घोषणा के बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं करना, पेट्रोल-डीजल आदि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में लाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव का विरोध करना, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें पड़ोसी राज्यों के समान नहीं करने,कोविड सहायक कर्मचारियों (सी एच ए) की सेवाएं एकाएक खत्म कर देना,
नियमित और स्थाई करने के नाम पर संविदा कर्मियों से मजाक करने, बच्चियों और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में राजस्थान का पहले नंबर पर आना, जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की बजाय सीएम गहलोत द्वारा अपनी कुर्सी बचाए रखने की कवायद में लगे रहने, श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान गांव में 9
वर्षीय बालिका का अपहरण,दुष्कर्म और कत्ल करने तथा हनुमानगढ़ जंक्शन में व्यापारी से रंगदारी वसूलने के लिए उसकी दुकान पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटनाओं को कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से जोड़ते हुए अनेक ज्वलंत मुद्दे जन यात्रा में उठाए गए। दीनगढ़, मालारामपुरा, बोलांवाली,हरीपुरा, नाथवाना, शाहपीनीसिंहपुरा,इंद्रपुरा,नुकेरां,गुड़िया,साबुआना,नगराना,टिब्बी,मानकसर,रतनपुरा,शेरगढ़,लीलांवाली,कीकरवाली सालीवाला, सूरेवाला, नाईवाला,कुलचंद्र, सहारणी, गिलवाला, बशीर दौलतपुरा तथा मल्लखेड़ा आदि गांवों में जनाक्रोश यात्रा को भारी समर्थन मिला।
यात्रा के जिला प्रभारी डॉ दशरथसिंह, विधायक गुरदीपसिंह शाहपीनी, जिला महामंत्री, जुगल गौड,
विधानसभा संयोजक प्रमोद डेलू, जिला सह संयोजक गुलाब सींवर, सह संयोजक श्याम मित्तल, मंडल अध्यक्ष चरणदास,युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रजनीश कस्वां, मंडल अध्यक्ष उत्तमसिंह राठौड़, श्योपतसिंह बेनीवाल, सुरेंद्र
जाखड़, जिला परिषद डायरेक्टर विजयसिंह राठौड़ और डॉ. भारत भूषण आदि अनेक भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने जन यात्रा को सफल बनाने में बड़ा अहम और सक्रिय योगदान दिया। यह सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 19 दिसंबर की टिब्बी जन आक्रोश रैली को सफल बनाने में लगे हैं।
0 टिप्पणियाँ