TOP NEWS

Rajasthan news : श्रीगंगानगर - स्वदेशी भारत-सनातन भारत’ के शिखर सम्मेलन में स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का निर्णय



श्रीगंगानगर : ‘स्वदेशी भारत-सनातन भारत’ शिखर सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को बढ़़ावा देने का निर्णय लिया गया है। स्वदेशी सनातन संघ भारत के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘स्वदेशी भारत-सनातन भारत’ शिखर सम्मेलन का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र नगरी हरिद्वार स्थित ऋषि कुल ऑडिटोरियम में किया गया। इस सम्मेलन में श्रीगंगानगर का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय संयोजक शरद अग्रवाल तथा विजेन्द्रपाल सिंह (3 सीसी) शामिल हुए।


राष्ट्रीय संयोजक शरद अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर स्वदेशी भारत तथा समृद्ध भारत के साथ राष्ट्रवादी विचारों की संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर विरेंदानंद जी महाराज (जूना पंचदश अखाड़ा), महंत भूपेंद्र गिरी जी महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्ष, षड्दर्शन  साधु समाज), महामंडलेश्वर अनंतानंद जी महाराज, ब्रह्मचारी संत प्रेमानंद जी महाराज भागीरथी धाम, महेंद्र सुखदेव स्वामी जी गोलोक धाम सहित अनेक संतों का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।


स्वागत उदबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह खैनवार ने संगठन की रूपरेखा, संरचना, उद्देश्य तथा आगामी कार्यों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। स्वदेशी भारत विषय पर वक्ताओं के रूप में डॉ. दिनेश उपाध्याय तथा टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी।


राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. देवेंद्र यादव तथा वर्किंग कमेटी के चेयरमैन जगदीश लाल पाहवा ने सभी अतिथियों को श्रीमद्भगवत गीता तथा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया। सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया तथा अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

राष्ट्रीय संयोजक शरद अग्रवाल द्वारा स्वदेशी वस्तुओं से निर्मित किट का अनावरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक हम दैनिक उपभोग की वस्तुओं में स्वदेशी को बढ़ावा नहीं देंगे, तब तक आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा नहीं होगा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने की घोषणा की।


स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना अनन्या भटनागर द्वारा प्रस्तुत की गई तथा सफल मंच संचालन डॉ. नरेश मोहन द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक तेजपाल सिंह, राष्ट्रीय संयोजक शरद अग्रवाल, नितिन पवार, पवन सिंह राणा, धीरेंद्र सिंह राणा, डॉ. राजेंद्र सिंह, सतवीर मलिक, विनोद मित्तल, सुरेश सुयाल, प्रमोद शर्मा, संदीप गुप्ता, अजय वर्मा, रमेश चंद्र पुनेठा, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, वीजेंद्र पाल सिंह (3 सीसी) सहित 25 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ नेपाल राष्ट्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ