TOP NEWS

जोशीमठ न्यूज़ अपडेट : विशेषज्ञ बोले- जोशीमठ को डूबने से कोई नहीं बचा सकता: सुरंग की वजह से रोज बहता था 60 लाख लीटर पानी, खोखला हो गया पहाड़







एक्सपर्ट बोले- जोशीमठ को धंसने से कोई नहीं बचा सकता:सुरंग की वजह से रोज 6 करोड़ लीटर पानी बहा, खोखला हो गया पहाड़पर्यटकों को अपने घर मे शरण देने वाले अब खुद के लिये शरण तलाश रहे है , और ले रहे राहत कैंपों में आसरा , मन में डर और चिंता क्‍या फिर बनेगा अपना आशियाना ?


जोशीमठ -  चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन में देश-विदेश के हजारों पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को शरण देने वाले शहर के लोग अब खुद राहत कैंपों में आसरा ले रहे हैं लोगों को यह डर और चिंता सता रहा है कि दरारों की बीच टिका उनका आशियाना क्या अगली सुबह रहेगा या जमींदोज हो जाएगा


जोशीमठ। यह कहानी उत्तराखंड में गढ़वाल के ऊंचे पहाड़ों के अंदर की है तारीख थी 24 दिसंबर 2009, बड़े शहरों की धरती के नीचे चुपचाप मेट्रो ट्रेनों के लिए सुरंग खोद रही एक विशाल टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) अचानक फंस गई. सामने से हजारों लीटर स्वच्छ जल बहने लगा महीने बीत गए, लेकिन सबसे सक्षम इंजीनियर इस पानी को नहीं रोक सके और न ही टीबीएम शुरू हुआ।



दरअसल, मानव निर्मित इस मशीन ने प्रकृति द्वारा बनाए गए एक बड़े जलाशय में छेद कर दिया था रोजाना 6 से 7 करोड़ लीटर पानी लंबे समय तक बहता रहता है धीरे-धीरे यह जलाशय खाली हो गया यह जलाशय जोशीमठ के पास पास में बहने वाली अलकनंदा नदी के बाएं किनारे पर खड़े पहाड़ के अंदर 3 किमी अंदर था।


यह वही जोशीमठ शहर है, जिसे बद्रीनाथ का प्रवेश द्वार और सिखों और हिंदुओं का पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब कहा जाता है, जिसके डूबने की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस शहर के 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं. 70 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है बाकी को सरकारी राहत शिविरों में जाने को कहा गया है।


जोशीमठ के जलाशय के खाली होने से क्षेत्र के कई छोटे-छोटे झरने और जलस्रोत सूख गए हैं. जानकार बताते हैं कि बिना पानी के जोशीमठ के नीचे की जमीन भी सूख गई है. इस वजह से फटे पहाड़ों के मलबे पर बसा जोशीमठ डूबता जा रहा है. उनका दावा है कि अब इस शहर को तबाही से बचाना मुश्किल है.


यह टनल गढ़वाल के पास जोशीमठ में बन रहे विष्णुगढ़ हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए टीबीएम मशीन से खोदी जा रही थी. यह नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी एनटीपीसी का प्रोजेक्ट है।


बांध बनाकर नहीं बल्कि बैराज के जरिए खड़ी ढलान वाली सुरंगों से पानी गुजरेगा


विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना एक रन ऑफ रिवर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट है, अर्थात बांध बनाकर नदी के पानी को संग्रहित नहीं किया जाएगा, बल्कि बैराज के माध्यम से खड़ी ढलान वाली सुरंगों से गुजरने वाले पानी के बल से बिजली उत्पन्न की जाएगी।

परियोजना का बैराज 200 मीटर लंबा और 22 मीटर ऊंचा होगा। बैराज में पानी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए 12 मीटर ऊंचे और 14 मीटर चौड़े चार गेट होंगे।


                                               

जोशीमठ ग्लेशियर पर टूटे पहाड़ों के मलबे पर बसा है, इसलिए खतरा ज्यादा है


वन विभाग रानीचौरी के प्राणी विज्ञानी व एचओडी एसपी सती का कहना है कि जोशीमठ जिस टूटे हुए पहाड़ पर स्थित है, उसका मलबा अब तेजी से धंस रहा है और अब इसे किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता


बहुत जल्द ऐसा भी हो सकता है कि 50 से 100 घर एक साथ गिर जाएं। इसलिए सबसे जरूरी है कि लोगों को यहां से सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाए. यह कटु सत्य है कि अब जोशीमठ को डूबने से कोई नहीं बचा सकता।


ऐसा माना जाता है कि जोशीमठ शहर मोरेन पर बसा हुआ है, लेकिन यह सच नहीं है जोशीमठ मोराइन पर नहीं बल्कि भूस्खलन सामग्री पर आधारित है मोराइन को केवल व्हिस्कम सामग्री के रूप में जाना जाता है, जबकि गोलाकार सामग्री को भूस्खलन सामग्री के रूप में संदर्भित किया जाता है जो गुरुत्वाकर्षण के कारण टूट जाती है जोशीमठ शहर ऐसी सामग्री पर आधारित है


भूस्खलन करीब एक हजार साल पहले हुआ था तब जोशीमठ कत्युरी राजवंश की राजधानी थी इतिहासकार शिवप्रसाद डबराल ने अपनी पुस्तक उत्तराखंड का इतिहास में बताया है कि भूस्खलन के कारण जोशीमठ की पूरी आबादी को नई राजधानी कार्तिकेयपुर में स्थानांतरित कर दिया गया था। यानी जोशीमठ को एक बार पहले भी शिफ्ट किया जा चुका है।


84 साल पहले जोशीमठ में तबाही की चेतावनी


साल 1939ः स्विस विशेषज्ञ ने किताब में दावा किया

सन् 1939 ई. में एक पुस्तक प्रकाशित हुई, जिसका नाम था- मध्य हिमालय, स्विस अभियान के भूवैज्ञानिक प्रेक्षण, इसके स्विस विशेषज्ञ और लेखक प्रो अर्नोल्ड हेम और प्रो ऑगस्टो गैन्सर हैं। किताब में दोनों ने 84 साल पहले लिखा था कि जोशीमठ भूस्खलन के ढेर पर बसा है.


वर्ष 1976: मिश्र समिति ने निर्माण को लेकर चेतावनी दी

1976 में भी जोशीमठ में भूस्खलन की कई घटनाएं हुई थीं। सरकार ने तत्कालीन गढ़वाल आयुक्त महेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था उन्होंने रिपोर्ट में निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगाने की सिफारिश की थी साथ ही कहा कि अगर बहुत ज्यादा जरूरत हो तो पूरी रिसर्च के बाद ही करनी चाहिए।


टेढ़े-मेढ़े शिलाखंडों को तोड़ें नहीं इरेटिक बोल्डर का अर्थ है घर से बड़ा पत्थर इस रिपोर्ट में सीधे तौर पर बड़े निर्माण व ब्लास्टिंग न करने की सलाह दी गई थी हालांकि, सरकार ने सलाह मानने के बजाय रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसके बाद यहां पनबिजली परियोजनाओं की स्थापना की जाती है और सड़क को चौड़ा किया जाता है।


साल 2010: लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई थी



साल 2010 में भी एक रिपोर्ट में जोशीमठ के टाइम बम बनने की बात कही गई थी। यह रिपोर्ट 25 मई 2010 को करेंट साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई थी। करंट साइंस जर्नल की स्थापना 1932 में सीवी रमन ने की थी। जोशीमठ पर डिजास्टर लूम्स शीर्षक से प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया कि टनल बोरिंग मशीन यानी टीबीएम गढ़वाल में जोशीमठ के पास विष्णुगढ़ हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए टनल की खुदाई कर रही थी.

24 दिसंबर 2009 को एक टनल बोरिंग मशीन एक जल स्रोत को पंक्चर कर देती है। इससे यहां प्रति सेकंड 700 से 800 लीटर पानी निकलने लगा। यानी एक दिन में 6 से 7 करोड़ लीटर पानी निकलने लगा, जो 20 से 30 लाख लोगों के लिए काफी है.

रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए लिखा गया था कि प्राकृतिक रूप से जमा पानी के इस तरह बहने से बड़ी आपदा की आशंका है. टनल से पानी निकलने से आसपास के झरने सूख जाएंगे। जोशीमठ के आसपास की बस्तियों को गर्मी के मौसम में पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा। कई झरनों के सूखने की भी खबर है।

पानी का अचानक और बड़े पैमाने पर प्रवाह क्षेत्र में भूमि के तेजी से अवतलन को गति प्रदान कर सकता है। इससे जोशीमठ का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। रिपोर्ट उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक और भूविज्ञानी प्रोफेसर एमपीएस बिष्ट द्वारा तैयार की गई थी। उन्होंने यह रिपोर्ट डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर उत्तराखंड को भेजी।






जोशीमठ अपडेट : साल के बारह महीनों हर मौसम में वहां आये पर्यटकों की भीड़ व चहलकदमी से गुलजार रहने वाले जोशीमठ नगर में अब खामोशी के साथ डर पसरने लगा है। चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन में देश-विदेश के हजारों पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को शरण देने वाले जोशीमठ नगर के लोग अब स्वयं राहत कैंपों में शरण ले रहे हैं।


त्रासदी की ऐसी तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है

बाजार में लोगों की चहलपहल की बजाय प्रशासनिक मशीनरी की हलचल बढ़ गई है दिन तो जैसे तैसे कट रहा है लेकिन, शाम ढलने के साथ लोगों के चेहरे पर यह डर गहराने लगता है कि दरारों की बीच टिका उनका मकान अगली सुबह रहेगा या जमींदोज हो जाएगा।


घर छोड़कर राहत कैंपों में रह रहे लोग रोजाना अपने मकानों की हालत देखने पहुंच जाते हैं और काफी देर उसके आसपास बैठे रहते हैं।


आंखों में बरबस आ जाते हैं आंसू

बाप-दादा के साथ जिस घर में सुख-दुख के तमाम मौसम देखे, उस घर की दीवार और फर्श पर दरारें देखकर आंखों में बरबस आंसू आ जाते हैं नगर के किसी ना किसी इलाकें से घरों व जमीन पर पड़ी दरारों के थोड़ा और चौड़ी होने के खबर आती है तो उन लोगों का दिल बैठ जाता है, ज्यादातर घर खतरे की जद में आए हैं। घरों से सामान समेटकर राहत कैंपों की ओर जाते लोग आशंकित हैं कि अब आगे उनका भविष्य क्या होगा।


मनोहर बाग निवासी 38 वर्षीय सूरज कपरवाण नगर के युवा करोबारियों में से एक हैं, जिन्होंने स्वरोजगार का सपना देखकर अपने स्वजन की जमा पूंजी के साथ बैंक से कर्ज लेकर मनोहरबाग में अपने घर के ऊपर नवंबर 2022 में लांड्री करोबार शुरू किया था। उनका यह प्रोजेक्ट करीब 30 लाख रुपये का है। लेकिन, इस आपदा से लांड्री हाउस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ में गोशाला व मकान में भी दरारें आ गई हैं। मवेशियों का क्या होगा?


सूरज का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ रहते हैं प्रशासन तो राहत कैंपों में रहने को कह रहा है परंतु यहां बंधे उनके मवेशियों का क्या होगा। कारोबार के लिए लिया गया कर्ज अलग से चिंता बढ़ा रहा है संतोष बिष्ट का मनोहर बाग में दो मंजिला मकान है।


मोबाइल रिपेयर करने वाले संतोष इस मकान में परिवार सहित रहते हैं मकान पूरा क्षतिग्रस्त हो चुका है खतरे के बाद बेटे को ननिहाल गोपेश्वर भेजा है खुद परिवार सहित खतरे के बाद भी यहीं रह रहे हैं कहना है कि रात्रि भर चिंता से नींद नहीं आती परिवार को ढांढस बंधाकर किसी तरह समय गुजर रहा है सुबह तहसील में मदद की उम्मीद से जाते हैं यही दिनचर्या बनी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ