दिल्ली - कंझावला हादसे में पुलिस ने गुरुवार को दो बड़े खुलासे किए पहला- आरोपी 5 नहीं, 7 हैं दो नए आरोपित आशुतोष व अंकुश खन्ना की तलाश की जा रही है दूसरा-आरोपी का मृतक लड़की अंजलि और प्रत्यक्षदर्शी निधि से कोई पुराना संबंध नहीं है इधर, दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 5 आरोपियों की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी है।
पुलिस की जांच में ये 4 बातें भी सामने आईं
स्पेशल CP सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि जो नए आरोपी हैं उनमें से एक आरोपी का भाई अमित है। वही गाड़ी चला रहा था। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। उसे बचाने के लिए ही दीपक का नाम आगे किया गया।
आरोपियों को पता था कि लड़की कार के नीचे फंसी है। इसके बाद भी वे गाड़ी चलाते रहे।
हादसा 31 दिसंबर की रात को 2 बजकर 4 मिनट से 2 बजकर 6 मिनट के बीच हुआ।
अंजलि का मोबाइल अभी तक नहीं मिल पाया है।
आज के बड़े अपडेट्स
पांचों आरोपियों को चार और दिन की पुलिस कस्टडी में लिया गया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि कंझावला मामले में सीबीआई जांच हो।
चश्मदीद निधि की मां सुदेश ने कहा है कि निधि 3 बजे घर आई थी। वो बहुत ज्यादा घबराई हुई थी। उसकी (मृतका) मां गलत बोल रही हैं। निधि ने बताया था कि बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। उस लड़की को मारा गया है। वो लड़के निधि के ऊपर भी गाड़ी चढ़ा रहे थे।
चश्मदीद निधि के घर दिल्ली पुलिस पहुंची है।
24 घंटे में 3 और वीडियो सामने आए
31 दिसंबर की रात के 3 और वीडियो पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं बाकी के 4 वीडियो 2 और 3 जनवरी को आए थे ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस को वारदात रूट के 23 वीडियो मिले हैं इन्हीं को आधार बनाकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इसी केस से जुड़ी आज की बड़ी अपडेट्स
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब आरोपियों की बैक रूट मैपिंग की जाएगी इससे यह जानने की कोशिश होगी कि उस रात क्या हुआ होगा और आरोपियों ने क्या किया होगा बुधवार की देर रात पुलिस अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग भी हुई।
पुलिस सभी पांचों आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा सकती है, इसके लिए उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी
मृतका की मां अंजलि ने बुधवार देर रात कहा, 'बेटी अंजलि की हत्या में निधि भी शामिल हो सकती है। उसने कहा कि मैं निधि को नहीं जानती, मैंने उसे कभी नहीं देखा। अंजलि शराब नहीं पीती थी, कभी नशे की हालत में घर नहीं आती थी। डॉ. भूपेश ने अंजलि के नशे में होने के दावे को भी खारिज किया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के पेट में शराब नहीं होने की बात सामने आई है.
31 दिसंबर: 12 किमी तक कार से लड़की को घसीटा
घटना कंझावला इलाके में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, अंजलि स्कूटी से घर लौट रही थी और एक कार में सवार पांच युवकों ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक कार लेकर फरार हो गए। अंजलि कार के नीचे फंसी थी, उसे 12 किमी तक घसीटा गया। पता चला कि उसे 4 किमी तक घसीटा गया। हादसे के बाद निधि मौके से भाग निकली और घर पहुंच गई।
1 जनवरी: पुलिस ने बिना कपड़ों के बरामद की लाश, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा और मिथुन को गिरफ्तार किया था. कार को भी सीज कर दिया गया। डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कंझावला इलाके में एक लड़की सड़क किनारे नग्न अवस्था में पड़ी है. खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां बच्ची की लाश पड़ी मिली।
2 जनवरी: लड़की को कार से घसीटने के फुटेज सामने आए
सोमवार को सुल्तानपुर से कंझावला इलाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसमें लड़की को कार के नीचे घसीटते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदर्शन किया, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सख्त से सख्त सजा की मांग की.
उधर, शाम तक गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को मामले पर तुरंत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने मामले की जांच दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी शालिनी सिंह को सौंपी है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया और पुलिस कमिश्नर से स्टेटस रिपोर्ट मांगी।
पुलिस ने इसे हादसा बताया और परिजनों ने हत्या बताया।
पीड़िता का परिवार: मां ने कहा कि उसने बहुत सारे कपड़े पहने हुए थे, लेकिन जब उसका शव मिला तो वह पूरी तरह नग्न अवस्था में थी. एक कपड़ा भी नहीं था। यह कैसी दुर्घटना है?
पुलिस का दावा: डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला एक्सीडेंट का है. हादसे के कारण बच्ची का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। खून बह रहा है।
3 जनवरी: स्कूटी पर दिखी निधि की दावेदारी अंजलि बहुत नशे में थी
इस मामले में मंगलवार को निधि नाम की एक लड़की की एंट्री हुई. 31 दिसंबर की रात को अंजलि और निधि की एक फुटेज मिली थी। यह ओयो होटल के सामने था। वह छोड़ देती है।
जांच में पता चला कि अंजलि न्यू ईयर पार्टी के लिए निधि के साथ होटल गई थी। होटल के मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि लड़कियों का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, बाद में आपस में झगड़ा हुआ और फिर होटल लौट आई. स्टाफ ने उसे जाने के लिए कहा।
निधि ने दावा किया, "अंजलि बहुत नशे की हालत में थी। मैंने उसे कहा था कि मुझे स्कूटी चलाने दे लेकिन उसने मुझे स्कूटी चलाने नहीं दी। कार से टक्कर हुई उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वो कार के नीचे आ गई, उसके बाद गाड़ी के नीचे वह किसी चीज में अटक गई। उसे गाड़ी घसीटते हुए ले गई। मैं डर गई थी इसलिए मैं वहां से चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया।"
उधर, दोपहर तक अंजलि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप न होने की पुष्टि होती है। इसमें उसके शरीर पर 40 जख्मों के निशान मिलने की बात सामने आती है।
4 जनवरी - फोरेंसिक रिपोर्ट आई सामने , अंजलि के परिवार से मिलीं निर्भया की मां
अंजलि की मां ने शक जताया है कि खुद को अंजलि की दोस्त बता रही निधि भी इसमें शामिल हो सकती है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मृतका की मां से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई। इसमें कार के अंदर अंजलि के होने का कोई सबूत नहीं मिला है। इसमें बताया गया कि अंजलि कार के फ्रंट लेफ्ट टायर में फंसी थी, क्योंकि इसी टायर के पीछे ज्यादातर खून के धब्बे पाए गए हैं। कार के नीचे दूसरे हिस्सों में भी खून के धब्बे मिले हैं। निर्भया की मां आशा देवी ने अंजलि के परिवार से मुलाकात की।
पुलिस रिमांड पर आरोपी
फिलहाल पांचों आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा और मिथुन तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार दीपक खन्ना चला रहे थे। इनमें मनोज मित्तल बीजेपी के नेता बताए जाते हैं.
कंझावला में 20 साल की अंजलि को कार से घसीटकर मारने के आरोपियों के घर ताले लटके हैं। पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि चार आरोपियों का झगड़े या शराब पीकर हंगामा करने का रिकॉर्ड नहीं है। बस मनोज मित्तल के बारे में एक पड़ोसी ने बताया कि वह सट्टे का काम करता था।
0 टिप्पणियाँ