TOP NEWS

श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक बरिंदरमीत सिंह पाहरा बुधवार को जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे।

 


श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़ -: प्रदेश कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक बरिंदरमीत सिंह पाहरा तथा समन्वयक भगवंतपाल सच्चर व देविंदर घुबैया 1 मार्च 2023, बुधवार को श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे।






श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के जिला प्रभारी सचिव जियाउर रहमान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्यवेक्षक बरिंदरमीत सिंह पाहरा तथा समन्वयक भगवंतपाल सच्चर व देविंदर घुबैया 1 मार्च, बुधवार को प्रात:11 बजे श्रीगंगानगर सर्किट हाउस में श्रीगंगानगर जिले के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे तथा इसी दिन सायं 4 बजे हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में हनुमानगढ़ जिले के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे उन्होंने बताया कि बैठक में संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्रीगण एवं प्रभारी पदाधिकारीगण, लोकसभा चुनाव-2019 एवं विधानसभा चुनाव-2018 में रहे पार्टी प्रत्याशीगण, वर्तमान / निवर्तमान जिलाध्यक्षगण एवं ब्लॉक अध्यक्षगण तथा एआईसीसी एवं पीसीसी के सदस्यगण सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन भाग लेंगे।




जियाउर रहमान ने बताया कि बैठक में आगामी दिनों में पार्टी एवं संगठन द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विचार करने के साथ ही भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।




अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे 

Follow R Bharat's Facebook page to see your news  

Click this…..  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ