TOP NEWS

माँ अन्नपूर्णा प्रसादालय की नींव स्थापना महोत्सव रविवार को,श्रीगंगानगर की 108 मातृशक्ति अपने हाथों से रखेगी अपना घर प्रसादालय की नींव

माँ अन्नपूर्णा प्रसादालय की नींव स्थापना महोत्सव रविवार को,श्रीगंगानगर की 108 मातृशक्ति अपने हाथों से रखेगी अपना घर प्रसादालय की नींव ,1100 मातृशक्ति के अटल संकल्प का मूर्त रूप माँ अन्नपूर्णा प्रसादालय (भोजनालय)




श्रीगंगानगर : पीडि़त मानव सेवा का पावन तीर्थ अपना घर आश्रम रीको-नेतेवाला राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 62, पठानवाला, श्रीगंगानगर में 1100 मातृशक्ति के अटल संकल्प का मूर्त रूप माँ अन्नपूर्णा प्रसादालय (भोजनालय) के निर्माण का शुभारम्भ 108 मातृशक्ति द्वारा 26 फरवरी, रविवार दोपहर 12.21 बजे नींव स्थापना महोत्सव से होने जा रहा है। सचिव जगीरचंद फरमा ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ. माधुरी भारद्वाज (संस्थापिका मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन, अपना घर संस्था बझेरा भरतपुर) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। अपना घर आश्रम अध्यक्ष राजेश जैन, कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुसुम जैन, रेणू अग्रवाल, प्रिया जैन, बबीता अग्रवाल, श्वेता शर्मा, सुमन गोयल, मूर्ति गर्ग, नीरू नागपाल, सुमन गुप्ता, नीलम खुराना, जगीरचंद फरमा, गोपाल अग्रवाल, राजेन्द्र लोहिया, भागीरथ वर्मा सहित समस्त सेवादार जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम के पश्चात् अल्पाहार प्रसादी का आयोजन किया गया है।


सचिव जगीरचंद फरमा ने बताया कि लावारिस, बीमार, असहाय, अशक्त, पीडि़त, मानव स्वरूप प्रभुजनों को ममतामयी आधारभूत भोजन, आवास, चिकित्सा एवं पुनर्वास की सेवाएं प्रदान करने में पिछले 9 वर्ष से श्रीगंगानगर के सेवाभावी नागरिकजन निकटवर्ती ग्राम पठानवाला में जुटे हुए हैं। सचिव जगीरचंद फरमा ने बताया कि इस दौरान जन सहयोग से 600 से अधिक ऐसे प्रभुजनों को विभिन प्रकार से रेसक्यू करके ममतामयी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिसमें से 250 से अधिक व्यक्तियों को अपने दूरस्थ प्रदेशों में स्थित अपने परिवारों में पुनर्वासित किया जा चुका है। इन प्रभुजनों की समुचित आवासीय व्यवस्था हेतु 2.5 बीघा भूखण्ड में बनने जा रहा 500 आवासीय क्षमता के भवन के प्रथम चरण में 200 आवासीय क्षमता के हॉल, सेवा साथी कक्ष, अपना घर चिकित्सालय का निर्माण कार्य हो चुका है तथा भविष्य की आवासीय क्षमता को देखते हुए अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त अपनाघर प्रसादालय का 26 फरवरी, रविवार को शुभारम्भ होने जा रहा है।





उन्होंने बताया कि इस प्रसादालय का निर्माण एवं संचालन कार्य 1100 मातृशक्ति की सहभागिता से सम्पन्न होगा। इस सेवा कार्य में शामिल 1100 मातृशक्ति का नाम प्रसादालय में अंकित रहेगा। मातृशक्ति हमेशा से परिवारजनों की सेवा-प्रसादी में अग्रणी रही है। इसलिए यहाँ तो मानव स्वरूप साक्षात प्रभुजनों की भोजन व्यवस्था का अवसर है। ऐसे सौभाग्य मिलना तो इस जीवन में अत्यंत दुर्लभ है। ईश्वर की अपार कृपा होने पर ही ऐसे प्रभु सेवा कार्य का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस जनपद की सेवाभावी मातृशक्ति द्वारा लिया गया यह संकल्प शीघ्र ही साकार रूप से प्रसादालय के रूप में पूर्ण होगा तथा लावारिस, बीमार, असहाय, अशक्त, पीडि़त, मानव स्वरूप प्रभुजन लाभान्वित होंगे। अपना घर आश्रम द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपना घर आश्रम रीको-नेतेवाला राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 62, पठानवाला, श्रीगंगानगर में 26 फरवरी, रविवार दोपहर 12.21 बजे आयोजित 1100 मातृशक्ति के अटल संकल्प का मूर्त रूप माँ अन्नपूर्णा प्रसादालय (भोजनालय) के निर्माण का शुभारम्भ नींव स्थापना महोत्सव में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है।  




------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

Follow R Bharat's Facebook page to see your news

Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ