TOP NEWS

एमरा द्वारा मोबाईल व्यापार में आ रही समस्याओं के समाधान व मंथन के लिए ‘इन्ट्रोस्पेक्ट-2023’ रविवार को


       


श्रीगंगानगर : एमरा राजस्थान द्वारा मोबाईल व्यवसाय को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए इन्टोस्पेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप अनेजा ने बताया कि मोबाईल व्यापार में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं यथा- मोबाईल कम्पनियों द्वारा ऑफलाईन स्टोर के साथ किए जा रहे भेदभाव, फाइनेंस, स्टॉक सप्लाई अनियमितता, प्रीएक्टिवेशन प्रेशर, क्रेडिट नोट व जीएसटी आदि मुद्दों पर समाधान व मंथन के लिये 26 फरवरी, रविवार को प्रात: 11 बजे जयपुर में ‘इंट्रोस्पेक्ट 2023’ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 





इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमरा राजस्थान के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री हरनाम सिंह, उपाध्यक्ष संदीप अनेजा, सुनील मोदी, पदाधिकारीगण करण सिंह तंवर, राकेश भगनानी, चंदू भूतड़ा, विमल परियानी, संजय इसरानी, अमित डंग, दीपक अरोड़ा, राजेश शर्मा, सुनील संगतानी सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्य जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमरा के संस्थापक व राष्ट्रीय चेयरमैन कैलाश लखयानी एवं राष्ट्रीय सहसचिव नवनीत पाठक विशेष रूप से मौजूद रहकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। श्रीगंगानगर से इस सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप अनेजा के नेतृत्व में एमरा श्रीगंगानगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव नवरंग वर्मा, सहसचिव रवि कुक्कड़ सहित एमरा हनुमानगढ़ से सोनू गिडवानी व नीरज बतरा शामिल होंगे।





अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

Follow R Bharat's Facebook page to see your news

Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637








 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ