TOP NEWS

दिव्यांगों के सेवार्थ विशाल शिविर 26 फरवरी को , ट्राईसाईकल, व्हील चेयर, वैशाखी, श्रवण यंत्र वितरण के साथ ऑपरेशन एवं कृत्रिम अंग के लिए होगा चयन





श्रीगंगानगर : आजादी के अमृत महोत्सव पर श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के दिव्यांग भाई-बहनों के सहायतार्थ नारायण सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 26 फरवरी, रविवार को विशाल निशुल्क दिव्यांग ऑपरेशन जांच, चयन, सहायक उपकरण वितरण एवं कृत्रिम अंग माप शिविर दुर्गा मंदिर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित होगा।नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि जन्मजात दिव्यांगों और दुर्घटना में हाथ-पैर खो चुके भाई-बहिनों को मदद पहुंचाने के लिए भारत सरकार की एडीप योजना के तहत यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्थान द्वारा विगत 10 दिनों से शहर के आस-पास कस्बों एवं गांवों में पेम्पलेट, पोस्टर, होर्डिंग और लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सूचनाएं पहुंचा रहा है। शिविर में सैकड़ो दिव्यांगों के पहुंचने की संभावना है।




नारायण सेवा संस्थान श्रीगंगानगर शाखा संयोजक बिन्दु गोस्वामी ने बताया कि शिविर में कथावाचक पंडित लेखराम शास्त्री संस्थापक शक्ति पीठ ट्रस्ट सेवा समिति बीकानेर-नोहर का भी सराहनीय सहयोग रहेगा एवं शिविर प्रभारी लाल सिंह भाटी रहेंगे। मौके पर ही सहायक उपकरण वितरण :- शिविर स्थल पर संस्थान की डॉक्टर्स टीम जन्मजात पोलियो व प्रमस्तिष्क घात के रोगियों की जांच करेगी और शल्य चिकित्सा के काबिल दिव्यांगों का चयन किया जाएगा। अन्य रोगियों को मौके पर ही ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी भी दी जाएगी। वृद्धजनों या सुनने की समस्या से ग्रस्तजनों को श्रवण यंत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा ऑर्थोटिस्ट एवं प्रोस्थेटिक टीम द्वारा दुर्घटना में अंगविहीन हो चुके लोगों के मेजरमेन्ट का माप लेगी। उन्हें एक माह बाद पुन: फोलोअप शिविर में कृत्रिम हाथ-पैर लगाए जाएंगे।



कमेटियां गठित :- शिविर के सफलतापूर्णक संचालन के लिए डॉक्टर्स, भोजन, अल्पाहार यातायात, बैठक, सुरक्षा, समझाईश, वितरण, चयन, आदि कई कमेटियां गठित की गई है। इस हेतू विभिन्न प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई है।






शिविर का समय :- दिव्यांगजनों के लिए आयोजित यह शिविर 26 फरवरी को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा। शिविर का उदघान समारोह 11 बजे आयोजित है। शिविर समारोह में हनुमानगढ़ के कई गणमान्य नागरिक एवं अतिथि उपस्थित होंगे।


अपील :-  संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहां कि शिविर में अधिक-अधिक बन्धुजन आएं तथा शिविर सेवाओं का लाभ उठाएं। संस्थान दिव्यांगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।







लाभार्थीगण अपने साथ दिव्यांगता दर्शाते हुए 3 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज सुविधा की दृष्टि से अवश्य लेकर आए।

उल्लेखनीय है कि 1985 में नारायण सेवा संस्थान की स्थापना हुई। तभी से यह संस्था दिव्यांगजन के शारीरिक, सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जहां चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुनर्वास सहित विभिन्न सेवाएं पूर्णत: नि:शुल्क हो रही है। चारों हाथ-पांव से घिसट-घिसट कर जिंदगी जी रहे पूर्व पोलियोग्रस्त और जन्मजात दिव्यांगता के रोगियों की 80-90 सर्जरी प्रतिदिन हो रही है। इस दौरान उन्हें नि:शुल्क भोजन और दवाईयां भी दी जाती है। सर्जरी से सकलांग हुए भाई-बहिनों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें स्वर्णिम भविष्य के लिए उन्हें मोबाईल, कम्प्यूटर, सिलाई और मेहंदी का व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर विभिन्न कम्पनियों व संगठनों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।इतना ही नहीं दिव्यांगों के सपनों को साकार करने के लिए दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह वर्ष में दो बार आयोजित कर उनकी खुशहाल गृहस्थी बसाने का माध्यम भी संस्थान बन रहा है। अब तक 38 सामूहिक विवाह आयोजित कर 2201 जोड़ों की गृहस्थी बसाई जा चुकी है।





अपनी न्यूज़ देखने के लिए र भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

Follow R Bharat's Facebook page to see your news

Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ