TOP NEWS

37 केंद्रों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू : अंतिम समय तक दाखिले की होड़, निर्धारित समय के बाद प्रवेश के लिए लगी गुहार

 


राजस्थान - श्रीगंगानगर जिले में अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) सीधी भर्ती परीक्षा शनिवार को जिले के 37 सेंटर्स पर शुरू हुई परीक्षा दो दिन चलेगी और इस दौरान 47 हजार 209 कैंडिडेट इसके लिए रजिस्टर्ड हैं पहले दिन सुबह करीब सात बजे से ही कैंडिडेट और उनके परिवार के लोग सेंटर्स के सामने पहुंचने लगे कुछ लोग निर्धारित समय से दो घंटे पहले सेंटर्स पर पहुंच गए वहीं कुछ अंतिम क्षण तक सेंटर पर पहुंचने की दौड़ लगाते नजर आए।




कई शिक्षार्थी परीक्षार्थी बस खराब होने से हो गए लेट

खाजूवाला से परीक्षा देने आए इंद्रजीत ने बताया कि वह बस से श्रीगंगानगर आया था रास्ते में बस खराब हो गई और वह लेट हो गया निर्धारित समय से करीब चार-पांच मिनट देरी से पहुंचे लेकिन पुलिसकर्मियों ने इंट्री कराने से मना कर दिया गांव सत्रह जेड से परीक्षा देने आई वीरपाल कौर के पति ने बताया कि वह परीक्षा देने के लिए सुबह ही गांव से निकले थे, लेकिन रास्ते में भारत माला सड़क परियोजना में निर्माण कार्य चल रहा था आने वाले वाहनों के कारण बाइक को धीमा करना पड़ा और यहां तक ​​​​पहुंचने में देरी हुई सेठ जीएल बिहानी एसडी पीजी कॉलेज के बाहर दाखिले की गुहार लगा रही एक परीक्षार्थी ने बताया कि उसका बच्चा छोटा है इसे संभालने में बहुत देर हो चुकी थी पांच मिनट की देरी के बाद एंट्री ही नहीं दी गई।




चार पारियों में होगी परीक्षा दो दिन तक

परीक्षा दो दिन शनिवार और रविवार को होगी पाली में 47209 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है यहां से पूरे दिन की परीक्षा नियंत्रित रही कंट्रोल रूम 26 फरवरी से सुबह 9.30 बजे से 6.00 बजे तक तथा परीक्षा वाले दिन सुबह 8.00 बजे से परीक्षा सामग्री बोर्ड कार्यालय से रवाना होने तक खुला रहेगा।




पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर के सेठ जीएल बिहानी एसडी पीजी कॉलेज के पास वाहनों की विशेष व्यवस्था की गई। यहां परीक्षार्थियों के परिजनों को केंद्र के सामने से हटाया गया वहीं, कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने अपने पहने हुए आभूषण अपने परिजनों को दे दिए और फिर केंद्र में प्रवेश कर गए। हर केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई गई।





अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे 
Follow R Bharat's Facebook page to see your news

Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637

                                                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ