श्रीगंगानगर: पुरानी आबादी रामनगर स्थित श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मन्दिर में तीन दिवसीय विशाल मेले का 5 मार्च से 7 मार्च तक आयोजन किया गया है। पूजारिन श्रीमती कमला देवी ने बताया कि तेरस से पूर्णिमा तक भरने वाले इस मेले में श्रीगंगानगर सहित आसपास के गाँवों-शहरों, जिलों व राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। तीनों दिन श्रद्धालुओं को अटूट भण्डारा प्रसाद वितरित किया जाएगा तथा बाबा खेत्रपाल के भक्तों द्वारा सवामणियां लगाई जाएंगी।
5 मार्च से प्रारम्भ इस मेले में भजन गायक मनोज सोनी, धीरज रहेजा, पवन गुप्ता, राजन बत्तरा, विष्णुसिंह पंवार, राजेश स्वामी, ईश्वर सिंह, राजेन्द्र कुक्कड़ सहित प्रसिद्ध भजन मण्डलियों द्वारा 6 मार्च, चौदस व 7 मार्च, पूर्णिमा को रात्रि जागरण में बाबा खेत्रपाल की महिमा का गुणगान किया जाएगा। पूजारिन श्रीमती कमला देवी, ईश्वर सिंह, विष्णु सिंह पंवार, कमल भाटी, वीणा देवी भाटी, इन्दु रानी, साक्षी भाटी, राजेन्द्र भाटी, भवानी सिंह पंवार, पारस सिंह पंवार,श्रवण चावला, घनश्याम छिम्पा, राजश स्वामी, समीर भठेजा सहित समस्त सेवादार जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
बाबा खेत्रपाल के तीन दिवसीय विशाल मेले के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है तथा मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया जा रहा है। श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मन्दिर पूजारिन श्रीमती कमला देवी द्वारा समस्त श्रद्धालु भक्तों से 5 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय विशाल मेले में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।
अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे |
अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे
Follow R Bharat's Facebook page to see your news
Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637
0 टिप्पणियाँ