TOP NEWS

श्रीगंगानगर महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन में मेगा बाल सभा ‘एडमायर’ एवं विधायक कोटे से 8.50 लाख की लागत से कक्षा कक्ष मय बरामदे का शिलान्यास

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन में मेगा बाल सभा एडमायर एवं विधायक कोटे से 8.50 लाख की लागत से कक्षा कक्ष मय बरामदे का शिलान्यास ,बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व लघु नाटिका द्वारा अदभुत समां बांधा - विधायक राजकुमार गौड़ ने विधायक कोटे से दो कमरे मय बरामदा निर्माण एवं 3 लाख रूपये का फर्नीचर शीघ्र प्रदान करने की घोषणा की





श्रीगंगानगर : महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय नं. 5, पुलिस लाईन, श्रीगंगानगर में आयोजित मेगा बाल सभा एडमायरकार्यक्रम के दौरान लगभग 8.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले हॉल व बरामदा निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ द्वारा शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने की तथा स्वागताध्यक्ष प्रधानाचार्य श्रीमती रिम्पा तलवार थे। 


इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व लघु नाटिकाओं द्वारा अदभुत समां बांधा। इसके साथ-साथ अभिभावकों द्वारा कक्षा 5, 67 हेतु फर्नीचर व आवश्यक भौतिक सामान भेंट किया गया। अभिभावक मनीष कुमार द्वारा प्लास्टिक की 5 कुर्सियां प्रदान की गई। भामाशाह सुनील तंवर द्वारा आज आयोजित कार्यक्रम में टैंट का समस्त खर्च वहन किया गया तथा विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। विद्यार्थियों ने भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरा-भरा वातावरण बनाने के लिए पौधे सहित गमले भेंट किए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भामाशाह सुनील कुमार पूनिया द्वारा 2100 रूपये तथा महावीर द्वारा 500 रूपये का सहयोग प्रदान किया गया। जगदेव सिंह द्वारा लघु नाटिका में बच्ची की भूमिका से प्रभावित होकर उसे 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि उपहारस्वरूप दी गई। 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राजकुमार गौड़ ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु हॉल व बरामदा निर्माण कार्य के शिलान्यास की सबको शुभकामनाएं दी तथा कहा कि विधानसभा के सभी क्षेत्रों में शिक्षा के उत्थान हेतु विद्यालयों के नवनिर्माण एवं भौतिक सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग प्रदान किया गया है। विधायक राजकुमार गौड़ ने विद्यालय विकास हेतु 2 कमरे मय बरामदा का निर्माण विधायक कोटे से करवाने की घोषणा की। इसके साथ-साथ उन्होंने घोषणा की कि विधायक कोटे से 3 लाख रूपये का फर्नीचर भी शीघ्र विद्यालय को प्रदान किया जाएगा। 


उन्होंने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने से जिले के लाखों लोग लाभान्वित होंगे तथा गम्भीर मरीजों को यहाँ तुरन्त ईलाज मिलने से उनका जीवन बच सके। इससे यहाँ के बच्चे भी, यहीं अध्ययन करके डॉक्टर बन सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रीगंगानगर में कृषि विश्वविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय में छात्रावास, सडक़ों का निर्माण सहित अनेकों विकास कार्य करवाए गए हैं, जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है तथा चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है।


पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने विद्यालय की प्रगति पर खुशी जाहिर की तथा विद्यालय में शैक्षिक व खेलकूद सम्बन्धी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग का विश्वास दिलाया। विद्यार्थियों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को कैरियर सम्बन्धी जानकारी देते हुए सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। विक्रम ज्याणी व लक्ष्य ज्याणी की टीम ने लघु नाटिका द्वारा नशे से दूर रहने का संदेश दिया तथा बताया कि नशे व मादक पदार्थों के सेवन से व्यक्ति का आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक व मानसिक पतन होता है तथा जीवन विनाश के पथ पर अग्रसर होता है। लघु नाटिका द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा बच्चों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।   


            प्रधानाचार्य रिम्पा तलवार ने विधायक राजकुमार गौड़ द्वारा विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए दिए जा रहे योगदान की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को कैरियर सम्बन्धी जानकारी व प्रेरणा देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने अभिभावकों, भामाशाहों व सहयोगकर्ताओं द्वारा निरन्तर दिए जा रहे सहयोग के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सबके सहयोग से आज विद्यालय में शिक्षा का स्तर उन्नत हुआ है, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ी है। सभी वक्ताओं ने विधायक राजकुमार गौड़ द्वारा श्रीगंगानगर विधानसभा में किए गए विकास कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें सच्चा विकास दूत बताया। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई थी।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आर.आई. चन्द्रकला, मेजर जीतसिंह, महावीर, सुनील तंवर, कश्मीरीलाल इंदौरा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार, रामदास बंसल, डॉ. ओ.पी. गोयल, जगीरचंद फरमा, विक्रम ज्याणी, हरमन सिंह, सलीम, सलामुद्दीन, मनीराम सेतिया, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रधानाध्यापक जगदेव सिंह, इन्दुभूषण चावला, श्रीमती सुनीता, महावीर, सुनील पूनिया, मनीष, चरण सिंह, संजय बिश्नोई, सत्तार अली, तजिया बानो, रेणू, अर्शी अजीम, सरिता, गुंजन, मनजीता पूनिया, संजू, सुनील सरोवा, सुनील पूनिया, शान्ति, परमेश्वरी देवी, सुनीता देवी, महेन्द्र कुमार, संतोष, दलीप कुमार, विद्यालय स्टाफ पूजा लड्ढा, नौरंग कुमार, दलीप कुमार, रमनजीत सिंह, मधुसूदन पार्थ, सुखचैन सिंह, अर्जुन राम चौहान, मणीभद्र, सोनू, अमनदीप, रघुवीर जांदू, डिम्पल, सुमन देवी, रिया रौतेला, सविता, सरोज सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति, एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यगण, अभिभावकगण एवं विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 





अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

Follow R Bharat's Facebook page to see your news

Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ