TOP NEWS

रोटरी क्लब पदमपुर तथा सेटेलाईट क्लब रायसिंहनगर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया


यह स्थान आपके विज्ञापन के लिए खाली है



श्रीगंगानगर : रोटरी क्लब पदमपुर तथा सेटेलाईट क्लब रायसिंहनगर के संयुक्त तत्वाधान में परम सन्त मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी धर्मार्थ चिकित्सालय, 25 पीएस रायसिंहनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। रोटरी क्लब पदमपुर अध्यक्ष रोटे. कुलदीप गोदारा ने बताया कि 52वें प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए इस शिविर में आँखों की जांच निशुल्क की गई तथा आवश्यक दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की गई। इसके साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों को चश्मे भी नि:शुल्क वितरित किए गए। इस शिविर में 180 लोगों का चेकअप किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन मनीष कौशल, एडीजे प्रेम सिंह धनवाल, डॉ.  केसी नायक, डॉ ललित, डॉ. सुनील कुमार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर रोटरी सेटेलाइट के चेयरमैन अनिल भांभू ने कहा कि दो डॉक्टरों का प्रतिमाह वेतन उनके द्वारा वहन किया जाएगा। गौरतलब है कि परम सन्त मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी धर्मार्थ चिकित्सालय, 25 पीएस रायसिंहनगर में मात्र 20 रूपये फीस ली जाती है तथा दवाईयों पर भी मरीजों को 20 प्रतिशत छूट दी जाती है। इस अवसर पर रोटरी क्लब पदमपुर अध्यक्ष रोटे. कुलदीप गोदारा, रोटरी क्लब सेटेलाईट रायसिंहनगर अध्यक्ष अनिल भांभू, रविदीप, प्रमोद भाखर, सुनील बाना, साहबराम भादू, नरेश, महेश सहारण, पवन वर्मा सहित रोटरी क्लब पदमपुर एवं रोटरी क्लब सेटेलाईट रायसिंहनगर पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंत में उक्त दोनों क्लबों के अध्यक्ष द्वारा पीएमएसबी धर्मार्थ हॉस्पिटल, नेत्र रोग विशेषज्ञों सहित समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों व सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ