TOP NEWS

श्रीगंगानगर शहर के एक प्रतिष्ठित समाज के भवन के निर्माण में बड़ी धांधली की संभावना

श्रीगंगानगर  शहर के एक प्रतिष्ठित समाज के भवन के निर्माण में बड़ी धांधली की संभावना 5 सदस्य कमेटी से पूछे बिना ही कई बड़े कामों का ठेका दिया गया और भी कई बड़े घपले होने की संभावना


                                                                 

श्री गंगानगर में आज शहर के प्रतिष्ठित समाज के एक भवन निर्माण के लिए जो ठेका दिया गया उसमें कई धांधली हुई हैं इस भवन के निर्माण के लिए बनाई गई 5 सदस्य कमेटी के एक सदस्य द्वारा इस काम पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया गया कि इस 5 सदस्य कमेटी से पूछे बिना ही बहुत बड़े निर्णय संस्था के अध्यक्ष द्वारा लिए गए जिसमें इसका तुड़वाई का ठेका वह अन्य सभी कामों के जितने भी ठेके दिए गए सब में धांधली की बू , आ रही है संस्था के प्रधान अपनी मनमानी करते हुए बिना किसी की सलाह मशवरा से हर काम करते हैं उन्होंने अपने आसपास अपने चाटुकारओं की फौज इकट्ठी कर रखी है 




ad



जो कि उनकी हां में हां मिलाते रहते हैं इस भवन निर्माण के लिए जो कमेटी गठित की गई उस कमेटी के कई सदस्यों को इस संस्था के कामों से दूर रखा जा रहा है उनसे बिना सलाह मशवरा किए हर काम किया जा रहा है जो कि ठीक नहीं है इस संस्था के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए वर्तमान अध्यक्ष ने समाज के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए बहुत से सपने दिखाए जोकि सरासर झूठे साबित हुए अब यह अध्यक्ष अपनी मनमानी पर उतारू हो गया है और अपने चाटुकारओं के साथ मिलकर संस्था को चला रहा है जो कि समाज और संस्था के लिए गंभीर हो सकता है 

================================================================


अपनी न्यूज़ देखने के लिए र भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे


Follow R Bharat's Facebook page to see your news

click this link । 











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ