TOP NEWS

सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति की मासिक बैठक रविवार को , मनीराम सेतिया





श्रीगंगानगर : सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति की मासिक बैठक 26 फरवरी, रविवार सांय 4 बजे सुखाडिय़ा पार्क में समिति अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सारडीवाल की अध्यक्षता में होगी। सचिव मनीराम सेतिया ने बताया कि इस बैठक में अर्पण हॉस्पीटल के संचालक कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉ. शैलेश गोयल वरिष्ठ नागरिकों की नाक, कान गले की समस्याओं पर विस्तार से जानकारी देंगे। 





इस मौके पर नये समिति सदस्यों को समिति की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी तथा 85 वर्ष व 80 वर्ष आयु पूरी करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा एवं जन्मदिन वाले सदस्यों का भी अभिनंदन किया जाएगा। इसके साथ-साथ समिति सदस्यों की आरजीएचएस मेडिकल व अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। समिति संरक्षक रामेश्वर लाल जोशी ने सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से 26 फरवरी, रविवार सांय 4 बजे सुखाडिय़ा पार्क में आयोजित मासिक बैठक में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।




अपनी न्यूज़ देखने के लिए र भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

Follow R Bharat's Facebook page to see your news

Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ