TOP NEWS

श्री सनातन धर्म (बड़ा मंदिर) विद्यालय में लॉयन्स क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं को जूतों का वितरण - रामकुमार चम्पादेवी मुण्डावाला ट्रस्ट का रहा सराहनीय सहयोग





श्रीगंगानगर, 27 फरवरी 2023: श्री सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय (बड़ा मंदिर) में आयोजित कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर के अध्यक्ष लॉयन पुरुषोत्तम गोयल के नेतृत्व में विद्यालय के लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को चमड़े के जूते वितरित किए गए। इस सेवा कार्य में रामकुमार चम्पादेवी मुण्डावाला ट्रस्ट का सराहनीय सहयोग रहा। छात्र-छात्राओं ने जूते मिलने पर खुशी का इजहार किया। लॉयन पुरुषोत्तम गोयल ने कहा कि परोपकार से बढक़र कोई उत्तम कर्म नहीं है। परोपकार की भावना ही वास्तव में आदमी को मनुष्य बनाती है। 



शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया योगदान सदैव फलीभूत होता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धसमिति अध्यक्ष मोहनलाल चितलांगिया, उपाध्यक्ष महेश नढ़ाणी, सह सचिव सीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चितलांगिया, डॉ. के.के. गल्होत्रा, अंकित जैन, समाजसेवी जगीरचंद फरम, इंजी. जसवंत धींगड़ा, रविन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र चांगिया सहित लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर पदाधिकारी, सदस्य, विद्यालय स्टाफ एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं को जूते वितरित करने पर प्रधानाचार्य सत्यपाल चराया ने लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर एवं रामकुमार चम्पादेवी मुण्डावाला ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।





अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे 

Follow R Bharat's Facebook page to see your news  

Click this…...https://www.facebook.com/rbharatnews07

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ