राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन , प्रवासी राजस्थानियों ने लगाये जय श्रीराम व नरेन्द्र मोदी जी के नारे, राजस्थानी अपने हुनर व बौद्धिक क्षमता से देश-विदेश में छोड़ रहे हैं छाप : डॉ. सतीश पूनिया
श्रीगंगानगर : राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान के तत्वावधान में असम चैप्टर द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के आगमन पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। सम्भाग प्रभारी व राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनव भूतड़़ा ने बताया कि गुवाहाटी के होटल ओरनेट में हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख राजस्थानी उद्योगपति, समाजसेवी, प्रबुद्धजनों व व्यापारियों ने भाग लिया।
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रवासी राजस्थानियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान के लोगों में व्यापार का हुनर है और ईश्वर ने कोई बौद्धिक क्षमता दी है, जिससे वह अपने परिश्रम से देश और दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। डॉ. पूनिया ने कहा कि पुरानी कहावत बनेड़ी है कि ‘जठे पहुंचे रेलगाड़ी बठे पहुंचे मारवाड़ी’, अब इससे भी आगे जहां पहुंचे ‘चीलगाड़ी वहां भी पहुंचे मारवाड़ी’। प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मीनारायण मित्तल चुरू के राजगढ़ से हैं, जो लंदन पहुंच गये और स्टील किंग बन गये। शेखावाटी और मारवाड़ी आदमी में हुनर तो है ही, बौद्धिक क्षमता है, ईमानदारी भी है और परिश्रम भी है।
उन्होंने कहा कि 2 करोड़ से अधिक प्रवासी राजस्थानी पूरी दुनियाभर में निवास करते हैं तथा व्यापार में, नौकरी में और विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं। मुझे पिछले दिनों काफी जगह जाने का अवसर मिला, जिनमें बेंगलुरु, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर, हैदराबाद, चेन्नई आदि मुख्य हैं। हर शहर में पूछता कि यहां कितने प्रवासी राजस्थानी हैं। ताज्जुब हुआ कि बेंगलुरु में 20 लाख लोग हैं, चेन्नई और हैदराबाद, गुजरात के इन शहरों में भी लगभग इतने ही प्रवासी लोग हैं, पुणे में भी इतने ही हैं, पुणे में तो लगभग 10 हजार प्रोविजन स्टोर मारवाडिय़ों के हैं।
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार सम्भावनायें हंै। चाहे वो पर्यटन का क्षेत्र हो, खनिज व तरल हो या कृषि उद्योग। पूनिया ने प्रवासी राजस्थानियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप भी तलाशिये एवं हमें सुझाव दीजिए, जिसके माध्यम से हम एक रोडमैप तैयार कर सकें। डॉ. पूनिया ने गुवाहाटी में रह रहे प्रवासी राजस्थानी भाईयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि की समग्रता के लिए अपनी जड़ों से जुड़े रहें। संस्कार और संस्कृति से जुडक़र नई पीढ़ी के भविष्य की सम्भावनाओं को तलाशना होगा। उन्होंने कहा कि सामने राजस्थान में चुनाव है और हमारी पार्टी के पास विजन है।
ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि अपने विजन डॉक्यूमेंट में देशभर में रह रहे प्रवासी राजस्थानी भाईयों के लिए एक ऐसी व्यवस्था तैयार करें, जिसके जरिए उनकी किसी भी तरह की समस्याओं का निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करती है। उन्होंने राजस्थान को देवतुल्य धरती बताया।प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट व भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर पहली बार देश-विदेश के कोने-कोने तक अपनी माटी व संस्कृति से जोडऩे के साथ ही भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार व कार्यों से जोडऩे हेतु प्रवासी प्रकोष्ठ कटिबद्ध है और दिन-रात कार्य कर संगठित होने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि असम में सर्वाधिक राजस्थानी प्रवासी हंै, जो विविध प्रकार के व्यापार व उद्योग में कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री व असम में भाजपा सरकार बनने के बाद पूर्वोत्तर व विशेष तौर पर असम के नागरिकों का मनोबल बढ़ा है। प्रवासी राजस्थानियों ने संवाद में बताया कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के कुशल नेतृत्व में असम में नया सूर्योदय हुआ है। मंगोड़ीवाला ने बताया कि प्रवासी प्रकोष्ठ जापान, थाईलैंड व हाँगकांग में वर्चुअल तथा भौतिक रूप से वार्सिलोना (स्पेन), अहमदाबाद, पुणे, मुम्बई, बैंगलोर, हैदराबाद, गोआ व चेन्नई तथा गुवाहाटी में प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद क़ायम कर राजस्थान के समन्वय व भाजपा के प्रति जुड़ाव हेतु टीम बनाकर कई कार्यक्रम कर चुका है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, राजस्थान के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला, सह संयोजक पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, तेजराज सिंह सोलंकी तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व कोटा शहर जिला महामंत्री मुकेश विजय का भी परम्परागत रूप से पारम्परिक ‘मुगा गामोसा’ ओढ़ाकर व फुलम जापी सिर पर पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। सम्भाग प्रभारी व राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनव भूतड़़ा ने बताया कि तत्पश्चात् भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की अगुवाई में भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान टीम ने गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से शिष्टाचार मुलाकात की। असम और राजस्थान के विकास सहित प्रवासी राजस्थानियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राजस्थानी प्रवासियों को स्वयं का परिवार बताया। नागरिक अभिनंदन समारोह में महावीर जैन, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपाध्यक्ष कैलाश काबरा, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के पूर्व अध्यक्ष बसंत सुराणा सहित विभिन्न संस्थाओं से आए पदाधिकारी मौजूद थे।
समारोह का संचालन रमेश चांडक ने किया। इस अवसर पर कामरूप चेम्बर ऑफ कॉमर्स, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा, पूर्वोत्तर माहेश्वरी महासभा, माहेश्वरी सभा गुवाहाटी, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, श्री दिगम्बर जैन पंचायत, असम स्वर्णकार संघ, मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा, सेवा भारती, विद्या भारती, आचार्य तुलसी जैन फ़ाउंडेशन, विप्र परिषद आदि संस्थाओं के अलावा वार्ड पार्षद सौरभ झुनझुनवाला व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अभिनंदन समारोह के सफल आयोजन में राम प्रसाद शर्मा, अशोक छाबडा़, अरूण अग्रवाल, अशोक जैन, अरूण बजाज, कमल जैन, विवेक, नवल बरड़ा, बसंत सुराणा व प्रदीप नाहटा ने अहम भूमिका निभाई।
अपनी न्यूज़ देखने के लिए र भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे
Follow R Bharat's Facebook page to see your news
Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637
0 टिप्पणियाँ