TOP NEWS

सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम में युवा मण्डल गठन प्रक्रिया एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई




श्रीगंगानगर, 23 फरवरी 2023: नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार नेहरू युवा समिति, ख्यालीवाला, श्रीगंगानगर द्वारा आज सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 12 एलएनपी में हुए सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वयंसेवक पवन शर्मा के द्वारा युवाओं को युवा मंडल गठन प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा युवा मंडल के कार्यक्रमों से अवगत करवाया गया। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्र हित एवं युवाओं के सर्वांगीण उत्थान के लिए आयोजित कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 




ad


प्रधानाध्यापक विजय शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उप प्रधानाध्यापक राजन शर्मा ने युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर बल दिया। 



समाजसेवी संजय सिहाग तथा विनोद कुमार ने योग-व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डाला तथा योग-व्यायाम आदि गतिविधियों को दैनिक जीवनचर्या में अपनाने का संदेश दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अनेक युवा स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ