TOP NEWS

Rajasthan news : श्रीगंगानगर - एनएसयूआई ने राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का किया अभिनंदन-सम्मान - हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में एनएसयूआई द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी : साहिल बंगाली

 

श्रीगंगानगर : एनएसयूआई जिलाध्यक्ष साहिल नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद एआईसीसी राष्ट्रीय महासचिव व हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के राजस्थान प्रभारी डॉ. रामचंद्र खुंटिया, सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष राम सहाय बाजिया, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल तथा पीसीसी सचिव व जिला प्रभारी जिया उल रहमान आरिफ का जोरदार अभिनंदन-सम्मान किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज बंगाली के पुरानी आबादी करणपुर रोड स्थित निवास पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त समस्त पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट में युवाओं के लिए की गई ऐतिहासिक बजट घोषणाओं की सराहना करते हुए, मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में एनएसयूआई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी एवं इस अभियान को घर-घर पहुंचाकर ऐतिहासिक सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर एनएसयूआई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई थी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ