TOP NEWS

rajasthan news: हिंदुमलकोट - सीमावर्ती क्षेत्र में युवाओं से अपील ‘नशेड़ी नहीं, खिलाड़ी बनें’

  श्रीगंगानगर:- हिंदुमलकोट - सीमावर्ती क्षेत्र  में युवाओं से अपील ‘नशेड़ी नहीं, खिलाड़ी बनें’



श्रीगंगानगर: जिले में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत राजकीय महाविद्यालय, हिन्दुमलकोट के सेमीनार हॉल में जिला कलेक्टर द्वारा प्रेरित ‘नवाचार रंगमंच कार्यक्रम’ के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागृति अभियान के अन्तर्गत रेड आर्ट आरजे थियेटर ग्रुप की तरफ से नशे के खिलाफ पंजाबी नाटक ‘अर्थियां उठाने से अच्छा है


जिम्मेदारियां उठा लो’ नाटक का मंचन किया गया। नाटक में मुख्य भूमिका में श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट के विक्रम ज्याणी, जो रेड आर्ट आरजे थियेटर ग्रुप के डायरेक्टर भी है, ने निभाई। सहयोगी भूमिकाओं में सहीराम एवं लक्ष्या ज्याणी ने अपनी कलाकारी से दर्शकों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ एकजुट होने का प्रण करवाया गया।  


कार्यक्रम में क्षेत्र के सरपंच जगबीर सिंह न्यौल, भामाशाह  दर्शन भलूरिया, सुखदेव भलूरिया, विधायक प्रतिनिधि चिमन लाल सेतिया एवं हिंदूमलकोट तथा सुजालपुर के समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन महाविद्यालय के देवेंद्र टोंडवाल एवं डॉ. ज्योति सरीन ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ