श्रीगंगानगर : विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 रीजन-9 टयूलिप से सम्बद्ध लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास द्वारा बदलते मौसम के मद्देनजर ‘नर सेवा - नारायण सेवा’ प्रकल्प के तहत शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया।
सीएमडी लॉयन विनोद सेठी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जस्सासिंह मार्ग अम्बे वेली स्थित आईएनआईएफडी कैम्पस में लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डॉ. एस.एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर व जन सेवा हॉस्पीटल के डॉ. मोहित टांटिया के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग व चर्मरोगों की जांच की गई। इस शिविर में सीएमओ फिजिशियन डॉ. शशि गोयल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंयका वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मृति अरोड़ा, नर्सिंग इंचार्ज विकास अरोड़ा, नर्सिंग स्टाफ रजनी व अनिता तथा कॉन्सेंट फार्मास्युटिकल्स प्रा.लि. के संदीप गेरा व विक्रमजीत सिंह द्वारा अपनी सेवाएं की गई। इस शिविर से 152 जने लाभान्वित हुए। इस शिविर को लेकर आमजन में भारी उत्साह देखने को मिला। शिविर में जन सेवा हॉस्पीटल के विकास सचदेवा का सराहनीय सहयोग रहा।
|
ad
|
इस कार्यक्रम में पीएमजेएफ चीफ एडवाईजर फाईनैंस लॉयन बनवारीलाल गोयल, रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ, जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन अमित मय्यर, लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर अध्यक्ष पीएमजेएफ लॉयन पुरुषोत्तम गोयल, पूर्व रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन जगीरचंद फरमा, लॉयन एमपी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम अध्यक्ष लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया व क्लब सदस्यों द्वारा जन सेवा हॉस्पीटल के डॉक्टरों व टीम सदस्यों एवं अतिथियों का फूलमालायें पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया।
|
ad
|
इस अवसर पर अध्यक्ष लॉयन ब्रह्म-पारूल भाटिया, सचिव लॉयन अशोक कोठारी, कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप-सरिता अरोड़ा, सीएमडी लॉयन विनोद सेठी, प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन दुष्यंत-निताशा कटारिया, लॉयन विकास-डिम्पल खुराना, लॉयन मनोज आर्य, लॉयन सतीश-रिंकू चावला, लॉयन भीम-जागृति ईशपुन्यानी, लॉयन शशि-उम्मेद चौधरी, लॉयन जेपी कोचर सहित लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए सीएमडी लॉयन विनोद सेठी ने सबका आभार व्यक्त किया। सभी वक्ताओं ने लॉयन्स क्लब द्वारा मानवता की सेवार्थ किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन लॉयन पारूल भाटिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में आईएनआईएफडी सेंटर द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी।
0 टिप्पणियाँ