TOP NEWS

सीटू का 17वां राजस्थान राज्य सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न- - आगामी तीन वर्षों के लिए 67 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ

श्रीगंगानगर, 16 मार्च 2023: भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) का 17वां राजस्थान राज्य सम्मेलन स्थानीय पंचायती धर्मशाला, श्रीगंगानगर में 16 मार्च, बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रदेश महामंत्री का. बी.एस. राणा ने बताया कि कामरेड बंशीलाल कलाल मंच श्रीगंगानगर व कामरेड भंवर लाल बापना नगर श्रीगंगानगर में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्यभर से 124 यूनियनों के 273 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। राज्य सम्मेलन के तीनों दिन राज्य के मजदूर वर्ग के समक्ष चुनौतियों व निराकरण के लिए विस्तृत चर्चा हुई।



तीसरे व अंतिम दिन अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें राज्य के श्रमिकों को 26 हजार रूपये न्यूनतम वेतन देने, महंगाई पर रोक लगाने, एक देश एक राशन कार्ड के तहत प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क राशन देने, श्रमिक विरोधी चारों लेबर कोड बिलों को वापिस लेने, 60 साल की आयु के बाद सभी असंगठित व आम मजदूरों को प्रतिमाह 10 हजार रूपये मासिक पेंशन देने आदि मुख्य हैं।



इस मौके पर आगामी तीन वर्षों के लिए 67 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें का. भंवरसिंह शेखावत को राज्य अध्यक्ष बनाया गया तथा का. बी.एस. राणा चौथी बार राज्य महामंत्री चुने गए। इसके अलावा का. मोहनलाल, का. हरकेवलदीप सिंह, का. आर.के. स्वामी, का. आत्मासिंह, का. कालूराम सुथार, का. माया कंवर, का. सुमित्रा चौपड़ा को राज्य उपाध्यक्ष, का. जे.एस. नरूका, का. संजय सेंगर, का. शैरसिंह शाक्य, का. किशनसिंह राठौड़, का. बृजसुंदर जांगिड़, का. जगसीर सिंह भट्टी को राज्य सचिव तथा का. बाबूलाल लुगारिया को राज्य कोषाध्यक्ष चुना गया। सीटू के राष्ट्रीय महासचिव का. तपन सैन ने 5 अप्रेल, 2023 को दिल्ली में होने वाली किसान-मजदूर रैली में अधिकाधिक श्रमिकों से शामिल होने के आह्वान के साथ सम्मेलन का विधिवत समापन किया।







 आर भारत न्यूज़ भेज फेसबुक पेज को फॉलो करें अपने हर न्यूज़ का अपडेट देखने के लिए

















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ