पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक भाई अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन अमृतपाल' तैयार किया पुलिस ने 20 दिन पहले फैसला लिया कि अमृतपाल सिंह को पकड़ा जाएगा फिर 12 दिन पूरी प्लानिंग में लगे पंजाब पुलिस के सीनियर अफसरों के बीच 8 मीटिंग्स हुई और कल पुलिस ने इसे शुरू कर दिया ऑपरेशन अमृतपाल को सफल बनाने के लिए सरकार के टॉप अधिकारियों के साथ सरकार भी हर वक्त संपर्क में रही।
खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह की बयानबाजी को पहले सरकार तरजीह नहीं दे रही थी। अमृतपाल ने सरकार के खिलाफ बयानबाजी की फिर 23 फरवरी को अमृतपाल ने साथियों के साथ अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया इससे पंजाब पुलिस की जमकर किरकिरी हुई इससे सरकार भी सतर्क हो गई जिसके बाद अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई का फैसला हुआ।
पंजाब पुलिस के फैसले से प्लानिंग तक की पूरी जानकारी
पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन ने सबसे पहले साथियों की पहचान कर ऑपरेशन की तैयारी को दोगुनी स्तर पर कर दिया पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने 20 दिन पहले फैसला लिया कि अमृतपाल पर एक्शनलिया जाएगा इस पूरी कार्रवाई में सबसे बड़ी चुनौती उसके हथियारबंद समर्थक थे पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस की एक टीम बनाई जिसके बाद अमृतपाल के साथियों को ट्रेस किया गया खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के काफिले में उनके साथ चलने वाले उनके साथियों जो कि हथियारबंद थे उनकी पूरी कुंडली तैयार की गई जिसके बाद इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए तैयारियों को मुकम्मल किया गया।
वह इस पूरी जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस ने अपनी तैयारी डबल कर दी जिसमें हिंसा से निपटने के लिए वाटर कैनन, टियर गैस, एंटी रॉयट फोर्स और पंजाब आर्म्ड पुलिस को तैयार किया गया हिंसा रोकने के लिए पुलिस को सेंट्रल फोर्स की भी जरूरत थी यही वजह है कि पंजाब पुलिस ने पहले ही दिन अमृतपाल के साथ सभी हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार कर लिया जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने कहा कि अमृतपाल की दोनों गाड़ियां, उनमें साथ चलने वाले हथियारबंद सभी लोग पकड़े जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मुलाकात की
पंजाब पुलिस की हिंसा रोकने की प्लानिंग के तहत फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली पहुंचे उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की उनके साथ हुई चर्चा के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों को पंजाब भेजने का फैसला हुआ जिसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बल की 10 कंपनियां पंजाब पहुंच गई।
12 दिन पहले टॉप ऑफिशियल्स का मंथन दिल्ली से सेंट्रल फोर्स मिलने के बाद पंजाब पुलिस के टॉप अफसरों ने ऑपरेशन अमृतपाल’ को अंजाम देने पर पूरी गहनता से मंथन शुरू किया। इसमें चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, लॉ एंड ऑर्डर, इंटेलिजेंस चीफ, काउंटर इंटेलिजेंस के एडीजीपी ने जॉइंट मीटिंग की इनके बीच करीब 8 मीटिंग्स हुई जिसके बाद ऑपरेशन को अंतिम रूप देकर 18 मार्च को अंजाम दे दिया गया।
0 टिप्पणियाँ