TOP NEWS

श्रीगंगानगर : सेतिया फार्म स्थित जय भारत पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह ‘उमंग-23’ सफलतापूर्वक सम्पन्न

 

श्रीगंगानगर : सेतिया फार्म स्थित जय भारत पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘उमंग-23’ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। व्यवस्थापक रघुवीर शर्मा ने बताया कि सुखाडिय़ा सर्किल के समीप स्थित पैलेस में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि अति. जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रचना कामरा, महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम सी.सै. स्कूल के प्रधानाचार्य विरेन्द्रसिंह नेगी, महिला कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती नमिता सेठी, रिद्धि-सिद्धि ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर के प्रधान मनमोहन गोयल, वार्ड नं. 30 की पार्षद रितु धवन, जिला नशा मुक्ति अभियान के मुनीश कुमार लड्ढा, विप्र समाज के संरक्षक जगदीश गौड़, भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेश कामरा तथा सौरभ मीडिया के एमडी राजकुमार जैन व सौरभ जैन थे।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई एवं गणेश वंदना से कार्यक्रम विधिवत प्रारम्भ हुआ। नर्सरी के बच्चें ने ‘स से होता है स्कूल’, एलकेजी के बच्चों ने ‘बम-बम भोले’, यूकेजी के बच्चों ने ‘स्वच्छ भारत का इरादा’, कक्षा प्रथम के बच्चों ने ‘आज है सन्डे’, सैकंड क्लास के बच्चों ने ‘रेट्रो थीम’ पर नृत्य प्रस्तुत कर अद्भुत समां बांधा तथा खूब तालियां बटोरी।

इसी कड़ी में कक्षा तीन के बच्चों ने ‘राधा-कृष्ण’, कक्षा चार के बच्चों ने डांडिया नृत्य चोगाड़ातारा, कक्षा पांचवी के बच्चों ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा छठी के बच्चों ने ‘ऊंट-गाड़ो’ तथा ‘जय हो’, कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘मुकाबला’ गीत पर नृत्य कर एवं लोक संस्कृति को जीवंत करते हुए भंगड़ा प्रस्तुतियों द्वारा खूब वाहवाही लूटी।

मुख्य अतिथि विकास गौड़़ ने बच्चों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना की तथा विद्यालय स्टाफ को साधुवाद दिया। अति. जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रचना कामरा ने बच्चों को देश का सच्चा एवं सभ्य नागरिक बनने का संदेश दिया। पूर्व ए.सी.बी.ओ. विरेन्द्र सिंह नेगी ने बच्चों के अनुशासन को सराहा। मनमोहन गोयल ने बच्चों को संस्कारवान बनने पर बल दिया। श्रीमती नमिता सेठी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चे आज सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। 

वार्ड पार्षद रितु धवन ने सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा की गई मेहनत की सराहना की। विद्यालय संरक्षक ताराचंद जग्गा ने समस्त अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय संचालक रघुवीर शर्मा ने समस्त अतिथियों को सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया तथा अतिथियों सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य, मनीष जग्गा एवं समस्त सहयोगकर्ताओं, आगंतुकों, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सफल मंच संचालन उमंग शर्मा ने किया।











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ