TOP NEWS

आरडी बर्मन फैंस क्लब की ओर से संगीत और सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करवाने वाली प्रतिभाओं को सम्मान किया गया



श्रीगंगानगर क्षेत्र में संगीत प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाले आरडी बर्मन फैंस क्लब की ओर से संगीत और सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करवाने वाली प्रतिभाओं को सम्मान किया गया। प्रसिद्ध गजल गायक जगजीतसिंह की जन्मस्थली जी-25 सिविल लाइन्स में शुक्रवार शाम इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

  संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र चौहान ने बताया की कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में संगीत देने वाले सरगम जस्सू मुंबई , सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सेठी जीरकपुर,चंडीगढ़ स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर तथा संगीत इंडस्ट्री से जुड़ीं शाविक जिंदल श्रीगंगानगर का सम्मान गया। सरगम जस्सू सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं लेखक सरल कवि के पुत्र हैं।

  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ रहे। अध्यक्षता श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय जिन्दल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमांशु बिहाणी मौजूद रहे। इस अवसर पर क्लब के आशीष अरोड़ा व अन्य पदाधिकारियों ने रविंद्र पथ पर स्थित है मटका चौक का नाम जगजीतसिंह चौक रखने का प्रस्ताव विधायक के समक्ष रखा। विधायक ने सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया। शैलेंद्र चौहान ने कहा कि अनुमति मिलने पर चौक निर्माण का सारा खर्च क्लब द्वारा वहन किया जाएगा।


  इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष संजीव लोहिया, श्याम गोस्वामी, जगीरचंद फरमा, गोपाल मित्तल, राजेश जैन, कॉर्डिनेटर गिरधारी गुप्ता, आशीष अरोड़ा, नंदन गुप्ता, विवेक पाहवा, राजेंद्र राठी, सोनिया पाहवा, अमर नवी आहुजा, प्रवीण बुद्धिराजा, अशोक मेठिया, धीरज भारती, सरोज दहिया, कृष्ण कुमार आशु, समीर मुद्गल, वीरपाल, सुनील मौर्य, प्रकाश जालंधर, राजकुमार मिड्ढा, मोनू सहारण, मंजू वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम दौरान समाज सेवी सोनू सेठी द्वारा पंजाबी गीतों से समय बंधा। सचिव डॉ कुसुम जैन ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन ललित डोडा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ