विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 रीजन-9 टयूलिप से सम्बद्ध लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ‘विकास’ की फैलोशिप मीटिंग एच ब्लॉक स्थित रोल एक्सप्रेस में आयोजित की गई।
इस मौके पर रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ तथा जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन अमित मय्यर की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न करवाई गई तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ तथा जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन अमित मय्यर ने पीडि़त मानवता की सेवा व उत्थान के लिए लॉयन्स क्लब विकास द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप-सरिता अरोड़ा, सीएडी लॉयन विनोद-सुनीता सेठी, लॉयन रूचिका चुघ, लॉयन पारूल भाटिया, लॉयन उम्मेद-शशि सिंह, लॉयन नताशा कटारिया, लॉयन मनोज आर्य सहित लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ ने बताया कि रीजन-9 टयूलिप द्वारा रीजन कान्फ्रैंस ‘व्याख्या...’ का आयोजन 26 मार्च, रविवार को हनुमानगढ़ रोड स्थित निकुंज पैलेस में किया जा रहा है, जिसका आतिथ्य क्लब लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ‘विकास’ है। रीजन कान्फ्रैंस के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लॉयन रोशन सेठी, मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लॉयन भावना शाह मुम्बई तथा विशिष्ट अतिथि सह प्रान्तपाल लॉयन ओम गग्गड़, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन डॉ. देवेन्द्र मदान, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन सुमेर जैन, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन ज्योति काण्डा अग्रवाल, लॉयन ललिता मेहता, लॉयन देवेन्द्र मदान, लॉयन प्रभा सिंघी, लॉयन अंजना जैन, चीफ फाईनैंस एडवाईजर पीएमजेएफ लॉयन बनवारीलाल गोयल, रीजन-9 के समस्त जोन चेयरमैन सहित रीजन टयूलिप के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ ने बताया कि रीजन कान्फ्रैंस ‘व्याख्या...’ में लॉयनिज्म की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। सीएमडी लॉयन विनोद सेठी ने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए 26 मार्च, रविवार को होने वाली रीजन कान्फ्रेंस को ऐतिहासिक सफल बनाने तथा इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। मीटिंग के अंत में लॉयन विनोद-सुनीता द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
0 टिप्पणियाँ