श्रीगंगानगर : जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष राजेश नागर ने जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सिद्धु कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी व सच कॉलोनी को पुन: 3 ई छोटी, श्रीगंगानगर में शामिल करने की माँग की है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल शेखावाटी विशेष रूप से मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष राजेश नागर ने कहा कि सिद्धु कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी व सच कॉलोनी पूर्व में 3 ई छोटी, श्रीगंगानगर में आती थी। इन तीनों कॉलोनियों को गत 3 वर्षों से ग्राम पंचायत 2 एमएल नाथांवाला के क्षेत्र में शामिल कर दिया गया है। इस कारण सिद्धु कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी व सच कॉलोनी के ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत सम्बन्धी कार्य करवाने के लिए ऑटो किराया खर्च कर लगभग 5 किलोमीटर दूर 2 एमएल जाना पड़ता है। इससे आने-जाने में काफी समय बर्बाद होता है तथा किसी कारणवश ग्राम पंचायत में सरपंच या ग्राम विकास अधिकारी नहीं है तो ग्रामवासियों को खाली हाथ निराश होकर वापिस आना पड़ता है तथा बार-बार ग्राम पंचायत के चक्कर काटने पड़ते हैं, जो कि मजदूरी, काम-धंधा व नौकरी करने वाले ग्रामवासियों के लिए अत्यंत कष्टदायक है तथा इससे उन्हें अकारण भारी आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष राजेश नागर ने मुख्यमंत्री से माँग की है कि सिद्धु कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी व सच कॉलोनी को पुन: ग्राम पंचायत 3 ई छोटी, श्रीगंगानगर में शामिल करके ग्रामवासियों को राहत प्रदान की जाए।
0 टिप्पणियाँ