यह भी पढ़े...खालिस्तान देश बनाने की थी अमृतपाल की पूरी तैयारी , नक्शा-झंडा-मुद्रा और सेना के साथ क्लोज प्रोटेक्शन टीम
संचालिका करिश्मा सोनी ने कहा कि युवाओं के लिए सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, इंटरनेशनल सर्टिफाईड प्रोफेशनल, फैशन इण्डस्ट्री, टीवी व फिल्म इण्डस्ट्री सहित सौंदर्य जगत में सफलता हासिल करने का सुनहरा मौका है। इसके युवक-युवतियां अपने सपनों को नई उड़ान दे सकते हैं तथा सफलता के नये आयाम स्थापित कर सकते हैं।
यह भी पढ़े...मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत महिला प्रकोष्ठ श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष पद पर करिश्मा सोनी नियुक्त
संचालिका करिश्मा सोनी ने इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवक-युवतियों से 30 मार्च, बृहस्पतिवार को प्रात: 11 बजे सभापति चांडक कोठी के नजदीक 205 जी ब्लॉक में ग्लेमर्स इण्डस्ट्री यूके इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल के शुभारम्भ कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने तथा उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र कोर्सेज ज्वाईन करने का आह्वान किया है। इच्छुक युवक-युवतियां अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 97850-11115 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ