श्रीगंगानगर शहर के सबसे निकटवर्ती गांव 4 जैड में पीने के पानी की समस्या को लेकर गांववासियों ने किया जलदाय विभाग का घेराव
श्रीगंगानगर शहर के सबसे निकटवर्ती ग्राम पंचायत 4 जैड में पिछले कई वर्षों से पीने के पानी की भारी समस्या है। 4 जैड गांववासियों द्वारा अनेको बार विभाग को अवगत करवाया गया कि पीने के पानी की समस्या का समाधान किया जाए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। आज आक्रोशित होकर गांववासियों ने जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यलय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया और कार्यालय आगे मटके फोड़े व जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। धरने से गांववासियों ने बताया कि पीने के पानी की सप्लाई नजदीकी ग्राम पंचायत 3 वाई से होती है, जो कि सादुलशहर विधानसभा में आती है। इसी कारण उनको नियमित पानी नही दिया जा रहा, क्योंकि 4 जैड गांव विधानसभा गंगानगर में आता है और पानी की सप्लाई सप्ताह में मात्र 2 या 3 बार की जाती है जो कि नाममात्र की है।
सप्लाई का पानी बोरवेल (धरती का पानी) छोड़ा जा रहा है जो कि बिल्कुल खारा है, जो ना पीने लायक है और ना ही कपड़े धोने लायक है और इस दूषित पानी से गांववासियों को पेट की बीमारियां हो रही है। इस प्रकार गाँव 4 जैड के साथ दोगला व्यवहार हो रहा है, जिसे गांववासी अब नही सहेंगे।
गांववासियों ने पुरजोर मांग की है कि उनको श्रीगंगानगर से पानी की सप्लाई से जोड़ा जाए अन्यथा गांववासी जलदाय विभाग पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। धरने पर मौजूद युवा नेता देवकरण नायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बताया कि पंचायत समिति से ग्राम पंचायत 4 जैड में नई पाईप लाईन डलवाने हेतु 10 लाख रुपए भी पास हो चुके हैं, अब जलदाय विभाग द्वारा पाईप लाइन जोड़ने की अनुमति दे दी जाए तो 3 पुली से लेकर ग्राम पंचायत 4 जैड तक ग्राम पंचायत पानी सप्लाई की पाइप डाल देगी।
इस पर कुछ समय बाद जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता (मोनिटरिंग) अधिकारी मोहनलाल अरोड़ा धरने पर आए और गाँववासियों को आश्वासन दिया कि गांव 4 जैड को श्रीगंगानगर से पानी की सप्लाई से जोड़ने की अनुमति सोमवार को दे दी जाएगी। इस पर सहमति करते हुए गांववासियों ने धरना उठाकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर युवा नेता देवकरण नायक, जसवंत सिंह, प्रमोद कुमार अशोक डागला, जग्गा सिंह, गोविंद राम, करनी नायक, जगतार सिंह, रोशन लाल, मुकेश कुमार, दीपक गहलोत, मोहनलाल, सुंदर, गोविंदा, शकुंतला देवी, पालो कौर, सुमित्रा देवी, बलकार कौर सहित अनेको गांववासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ