TOP NEWS

Sri Ganganagar News : श्रीगंगानगर श्योजीराम केसरदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक




श्रीगंगानगर, 28 मार्च 2023: श्योजीराम केसर देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एल ब्लॉक स्थित हनुमान मन्दिर में 7 अप्रेल से 13 अप्रेल तक दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़े…राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका , संसद की सदस्यता खत्म की गई, क्या चुनाव लड़ना होगा आसान या

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. गोयल ने बताया कि सर्वप्रथम 7 अप्रेल, शुक्रवार को प्रात: 9 बजे गीता भवन, बीरबल चौक से एल ब्लॉक हनुमान मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 7 दिन तक आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहाने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। 
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वृन्दावन से कथावाचक श्री श्री 1008 स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज कथा व प्रवचनों द्वारा शहरवासियों व श्रद्धालु भक्तों को निहाल करेंगे। डॉ. ओ.पी. गोयल सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्य जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्योजीराम केसर देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समस्त धर्मप्रेमी जनता से 7 अप्रेल से 13 अप्रेल तक एल ब्लॉक स्थित श्री हनुमान मंदिर में दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ