TOP NEWS

तीन दिवसीय आत्मबल विकास शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न - जिले के शिक्षाविदों सहित सात राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल

तीन दिवसीय आत्मबल विकास शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न - जिले के शिक्षाविदों सहित सात राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल



श्रीगंगानगर : उच्चजीवन प्रशिक्षण संस्थान (रुडक़ी) द्वारा सत्यधर्म बोध मिशन के तत्वावधान में आत्मबल विकास शिविर का आयोजन श्रीगंगानगर में किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का पौधारोपण के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ। पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक के नजदीक स्थित श्रीनाथ कुंज में लगाए गए तीन दिवसीय आत्मबल विकास शिविर में ग्रीन वेलफेयर सोसायटी ग्रीन इंडिया के संयोजन में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम हुए। इस शिविर में मुख्य रूप से आईआईटी रुडक़ी के प्रो. नवनीत अरोड़ा सहित सात राज्यों से सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय 48 प्रतिनिधि एवं जिले के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।



कार्यक्रम के दौरान प्रो. नवनीत अरोड़ा ने संबंधों/रिश्तों का मेल, बच्चों की परवरिश की समझ, स्थाई खुशी का राज के दृष्टिगत ‘मैं और मेरा परिवार’ की थीम पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह बेहतर तरीके से अभिभावक परिवार की परवरिश कर सकते हैं और किस तरह बच्चे अपना कैरियर बना सकते हैं।

ग्रीन इंडिया के अध्यक्ष शंकर सलूजा ने बताया कि श्रीगंगानगर में पहली बार परिवार से जुड़ा ऐसा शिविर आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस जीने की तैयारी विषय पर विचार प्रकट किए गए। इसके बाद ‘संबंधों का संसार’, जीवन विज्ञान वर्कशॉप व ‘हमारा मार्गदर्शक कौन’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर गांव कालियां में अमृत सरोवर के पास पौधारोपण किया गया, जहाँ सरपंच पवनदीपसिंह गिल की अगुवाई में सादगीपूर्ण कार्यक्रम हुआ। उच्चजीवन प्रशिक्षण संस्थान रुडक़ी के महासचिव राजेश रमानी ने विभिन्न स्कूलों व कैरियर इंस्टीट्यूट में छात्रों को प्रेरित किया।






ऐतिहासिक सत्संग जैसा कार्यक्रम - गुरु पूर्णनाथ : कार्यक्रम में नाथ कुंज के संचालक गुरु पूर्णनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक सत्संग जैसा रहा है। इससे विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर ग्रीन इंडिया अध्यक्ष शंकर सलूजा, रंजना सेतिया, डॉ. विजय सेतिया, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सरवनसिंह, पूर्व स्कूल प्रिंसिपल नगेन्द्र कौर, एलआईसी से रिटा. एडीएम मनोहरलाल चुघ, भोजराज जैन पदमपुर, बबरजीत सिंह ग्रेवाल, गुरचरणसिंह पाहवा, शंकरलाल बंसल, सोनू पटीर, जगतनारायण छाबड़ा, शानीराम मिड्ढा, चेतनदास सलूजा, राजकुमार, श्यामलाल, मनोहरलाल, वजीर चंद, चुन्नीलाल गेरा, मनोज मक्कड़, बीपी सिंह, डॉ. मुंशा सिंह, अनमोल, बृजलाल कुक्कड़, रमेश गुप्ता सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ