TOP NEWS

मोबाईल द्वारा फ़ोटो खींचकर ऑनलाईन चालान काटने की कार्यवाही बंद करने की माँग- पुलिस अधीक्षक से मिले शहरवासी

श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर शहर में हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी ऑनलाईन चालान करते हैं और मुख्यत: इनके द्वारा अपने मोबाइल फोन से चलते वाहन की फ़ोटो खींचकर ऑनलाईन चालान किया जा रहा है। मोबाईल द्वारा फ़ोटो खींचकर किए जा रहे ऑनलाईन चालान के विरोध में शहर के जागरूक लोग आज पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से मिले तथा पुलिस अधीक्षक को बताया कि श्रीगंगानगर शहर में पुलिसकर्मी हर चौक-चौराहे पर खड़े-खड़े ऑनलाईन चालान कर देते हैं, 

जिससे आम व्यक्ति को पता तक नही चलता कि उसका ऑनलाईन चालान हो गया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की बजाय पुलिसकर्मी ज्यादातर दुपहिया वाहनों को टारगेट करके मोबाईल फोन से चलते वाहन की पीछे की तरफ से फ़ोटो खींचकर बिना रोके ही चालान कर देते हैं। ज्यादातर गरीब व्यक्ति ही इसका शिकार होते हैं। कई व्यक्ति ऐसे हैं, जिनके ऑनलाईन चालान कई बार कट चुके हैं, लेकिन उनको मालूम ही नहीं कि उनके चालान कब कटे हैं। पहले हार्ड कॉपी पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों को रोककर जांच पड़ताल करके चालान किए जाते थे। लेकिन अब बिना जाँच-पड़ताल किए, बिना वजह ही वाहनों के ऑनलाईन चालान किए जा रहे हैं, जिससे शहरवासियों में भारी रोष व्याप्त है।


शिष्टमण्डल ने पुलिस अधीक्षक से माँग की कि शहरी क्षेत्र में पुन: हार्डकॉपी से चालान किए जाएं तथा मोबाईल द्वारा फ़ोटो खींचकर ऑनलाईन चालान को बंद किया जाए, जिससे कि आमजन को राहत मिल सके। सारी बात ध्यानपूर्वक सुनकर पुलिस अधीक्षक ने शिष्टमण्डल को आश्वासन दिया कि जल्द ही एक मीटिंग बुलाकर शहर हित में उचित निर्णय लिया जाएगा।


इस अवसर पर गंगानगर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवकरण नायक, सामाजिक एकता मंच अध्यक्ष महावीर गुप्ता, सफाई कर्मचारी यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल, अशोक डागला, भजनसिंह घारू, जिला अभिवावक संघ अध्यक्ष बॉबी पहलवान, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गोदारा, बलवंत चौधरी, आर्यन भारती, दीपक शर्मा, मोहनलाल गुप्ता, नरेश अठवाल, श्याम नरवाल, जसवंत सिंह, सीताराम सारसर, विजय भाटिया, श्याम सोनी, कर्ण बिश्नोई, विजय कृष्ण कौशिक सहित शहर के अनेक जागरूक नागरिक उपस्थित थे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ