TOP NEWS

निजी वाहन चालकों की युनियन का गठन जग्गा बने प्रधान




श्रीगंगानगर  शहर के सभी प्राइवेट गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर भाइयों की एक मीटिंग सुखाड़िया सर्किल पार्क में आज रविवार को हुई  जिस में बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा की गई और प्राइवेट वाहन चालकों की  सैलरी को बढ़ाने व अन्य सुविधाएं देने पर चर्चा हुई जिसके लिए प्राइवेट कार ड्राइवर यूनियन का गठन किया गया जिसमें  सर्वसम्मति से जगदीश नायक जग्गा को यूनियन का प्रधान चुना गया 

जिसका सभी ड्राइवर साथियों ने ताली बजाकर समर्थन किया  प्रधान  जग्गा ने कहा कि जल्द ही वह अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे वह सभी ड्राइवर भाइयों के साथ मिलकर उनकी मांगों को उठाएंगे जिसमें सैलरी बढ़ाने वह ड्राइवर का बीमा व अन्य सुविधाएं दिलवाने पर जोर दिया जाएगा पिछली बार आजाद ड्राइवर यूनियन का जो गठन किया गया था उसमें भी  जग्गा ने सक्रिय भूमिका निभाई थी जिसके जिलाध्यक्ष युवा मजदूर नेता जितेंद्र सोनी थे जिन्होंने  सभी ड्राइवरों भाइयों के साथ मिलकर सैलरी बड़वाई थी वह अन्य सुविधाएं भी मिलने लगी थी जिसके बाद कुछ हद तक  निजी ड्राइवरों के हालात सुधरने लगे थे

 लेकिन फिर अपने संगठन को बिखेरने में कुछ चाटुकार ड्राइवरों ने अपना रोल अदा किया और आजाद ड्राइवर यूनियन को पूरी तरह खत्म कर दिया गया और फिर धीरे-धीरे निजी कार ड्राइवरों के हालात बिगड़ने लगे अब फिर से युवा मजदूर नेता भाई जगदीश जग्गा  ने ड्राइवरों के लिए संघर्ष करने का बीड़ा उठाया है उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधान जितेंद्र सोनी के साथ मिलकर  निजी वाहन चालकों के लिए संघर्ष किया था उसी तरह से इस संघर्ष को फिर से जीवित किया जाएगा और निजी वाहन चालकों की समस्याओं  का समाधान करवाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा जल्द ही प्राइवेट कार  ड्राइवर यूनियन  श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा इस यूनियन में प्राइवेट कार चालक प्राइवेट बस चालक व अन्य प्राइवेट वाहन चालक शामिल हो सकते हैं अगली सभा में कार्यकारिणी का गठन कर एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा 

जिससे आप इस यूनियन से जुड़ सकते हैं । निजी वाहन चालकों के सुखद जीवन के लिये जितेंद्र सोनी पूर्व प्रधान ( भारतीय आजाद ड्राइवर यूनियन ) वे उप प्रधान जगदीश नायक जग्गा ने अर्थक प्रयास किये और सैलेरी बढावाई और महीने में चार छुटी वे बीमा आदि करवाने की माग को लागू भी करवाया और भी बहुत सी सुविधाओं के लिये संघर्ष किया उसी का नतीजा था कि 5 , 6 हजार रु में नोकरी करने वाले ड्राइवर को उस समयँ यानी 2012 में 10हजार रु सैलेरी वे , बीमा ,ड्यूटी का 8 घण्टे समय ,आदि फिक्स करवाया गया 2 3 साल तक यूनियन ने अपना काम बखुबी किया और राजस्थान सरकार से  रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिला लेकिन यहां भी राजनीति ने अपना रूप दिखाया और कुछ छूटभइये नेता बने ड्राइवर यूनियन को कामयाब होता देख सह नही पाए और अपने ही हाथ से पावो में कुल्हाड़ी मार ली और यूनियन की कार्यकारणी को भंग कर दिया गया 

लेकिन यूनियन को इस तरह काम करता देख प्रदेश स्तर के ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधान जितेंद्र सोनी से प्रदेश स्तर पर निजी वाहन चालक संघ बनने का प्रस्ताव रखा, ज़िस पर सज्ञान लेते हुए पूर्व प्रधान जितेन्द्र सोनी ने इस संघटन को खड़ा किया और सर्वसम्मति से उन्हें इस संघटन का दायित्व सौंपा गया ओर अब निजी वाहन चालकों की यूनियन ने प्रदेश स्तर पर संघटन बनाया ओर निजी वाहन चालकों के शोषण को रोकने के लिए संघर्ष करना शुरू किया जिसमें गंगानगंर के पूर्व प्रधान जितेंद्र सोनी ओर उप प्रधान जगदीश नायक जग्गा ने अपना पूरा समय ड्राइवर भाईओ की मांगों को पूरा करवाने पर लगाना शुरू कर दिया और उस संघटन ने प्रदेश स्तर पर निजी वाहन चालकों के लिए बहुत सी सुविधाओं को दिलवाया लेकिन गंगानगंर के लिये यूनियन को दुबारा बनाना जरूरी था क्योंकि उस समय जो ड्राइवर नेता बन कर यूनियन संभालने की बाते करते थे 

वो कुछ दिनों में ही नेता से वापिस ड्राइवर बन गए और अपना शोषण करवाना शुरु कर दिया अपनेही हाथोंसे लेकिन फिर कुछ ड्राइवरों ने प्रदेश अध्यक्ष से गंगानगंर के निजी वाहन चालकों के लिये मागे उठाने को कहा और इस बार पूर्णत समर्थन देने की बात कही अपने साथियो के बार बार कहने पर  प्रधान जगदीश नायक जग्गा ने प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता कर फिर से यूनियन में जान फूंकने पर रणनीति बनाने को कहा गया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने इस काम का जिम्मा युवा मजदूर नेता वे वाहन चालकों के लिये हमेशा संघर्ष करने वाले ईमानदार ऊर्जावान वे सबको साथ लेकर चलने वाले श्री जगदीश नायक जग्गा को यूनियन की बागडोर सौप दी ओर सभी वाहन चालकों ने उनकी इस बात पर पुरजोर तरीके से ताली बजाकर समर्थन दिया और साथ ही कहा कि इस बार यूनियन निजी वाहन चालकों के साथ साथ उन सब ड्राइवर भाईओ के लिये काम करेगी जो किसी भी प्रकार का छोटा वाहन चलाते है वो चाहे स्कूल की बस हो टम्पू हो या eriksa हो और साथ मे हेल्पर भी इन यूनियन में शामिल हो सकेंगे ।

प्रधान जग्गा ने कहा कि जल्द ही पहले की तरह इस युनियन को भी रजिस्टर करवाया जायेगा और सभी ड्राइवर भाईओ को यूनियन का पहचान पत्र भी जारी होगा साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप ओर फेसबुक ग्रुप भी बनाया जायेगा जिसमे यूनियन से जुड़ा हर सदस्य कही बाहर जाता है तो अपनी वहां की स्थिति को शयेर करता रहे जिससे यूनियन को पता रहेगा कि वो सदस्य कब कहा गया था ताकि एमरजेंसी होने पर उसकी मदद की जा सके आप सब वाहन चालकों से निवेदन है कि युनियन से जुड़े और अपना काम करने का समय (डयूटी का समय ) बीमा सैलेरी बोनस वर्दी मेडिकल वे अन्य सुविधाएं लेने के लिए संघर्ष करे ताकि बच्चो का भविष्य बेहतर बनाया का सके जल्द ही नई कार्यकारणी घटित होगी आप अगर कार्यकारणी से जुड़ना चाहते है तो प्रधान जग्गा से सम्पर्क करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ