TOP NEWS

गंगानगर विधानसभा चुनाव के समीकरण कहते हैं कि यह उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीट जो निकाल सकता है



गंगानगर विधानसभा की सीट सभी पार्टियों के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रही है गंगानगर में अगर पार्टी टिकट देते समय जरा सी भी लापरवाही करती है तो उसके हाथों से गंगानगर की सीट जाना लगभग तय है वहीं दूसरी ओर गंगानगर के नेता अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट लेने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। लेकिन अब समय बदल चुका है गंगानगर के वोटर अब पार्टी नहीं अपितु उस बंदे का गंगानगर के प्रति समर्पण और का काम देखते हैं पिछली बार के चुनाव में किसी निर्दलीय का जीतना इस बात को बिल्कुल पुख्ता करता है कि गंगानगर की सीट जीतने के लिए उम्मीदवार का गंगानगर की जनता से जुड़ाव बहुत जरूरी है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही हर उम्मीदवार चाहे वह किसी पार्टी का हो या निर्दलीय लड़ने का मन बना रहा हो जनता से जुड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।


इन सबके बीच एक ऐसा नाम जो गंगानगर के प्रति पूर्णतया समर्पित है जो समाज सेवा में सबसे अग्रणी है और गंगानगर के लिए तरक्की और खुशहाली का सपना सजाए हुए हैं। गंगानगर की जनता से उनका जुड़ाव सबसे ज्यादा है समाज सेवा के काम में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और अब हर तबका उनके साथ पूर्ण रूप से जुड़ा हुआ है चाहे वह गरीब मजदूर हो या बड़े व्यापारी सब इनके साथ पूर्ण रूप से जुड़े हुए हैं इस बार अगर विधायक सीट अगर कोई निकाल सकता है तो वह है युवा मेहनती कर्मठ इमानदार युवाओं का सफल नेतृत्व करने वाले समाज सेवा में अपनी पहचान बना चुके श्री संजय मूंदड़ा जी जिन्होंने गंगानगर के लिए बहुत कुछ किया ।



बहुत बड़े-बड़े समाज सेवा के काम भी किए संजय मूंदड़ा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है संजय मूंदड़ा ने गंगानगर विधानसभा के साथ-साथ पूरे जिले में अपनी पहचान बना रखी है इस बार विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए हर तबका उनके साथ खड़ा है और अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह पूर्ण बहुमत से इस सीट को निकाल देंगे गंगानगर की सीट संजय मूंदड़ा ही निकाल सकते हैं

यह बात इसलिए भी पक्की होती है की संजय मूंदड़ा का गंगानगर की विधानसभा में रहने वाले हर एक परिवार के बीच पहचान होना लोगों का उन्हें निजी रूप से जानना और संजय मूंदड़ा द्वारा हर एक उस इंसान की मदद करना जो उनसे मदद मांगने गया चाहे वह गरीब लड़कियों की शादी करना हो या किसी हॉस्पिटल धर्मशाला स्कूल आदि का काम करवाना किसी गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा या किसी बुजुर्ग की बीमारी का खर्चा ऐसे तमाम काम संजय मूंदड़ाने अपनी जेब से पैसा लगाकर किए और लोगों का दिल जीता यही एक कारण रहा कि आदि लोग उनसे स्नेह रखते हैं और हमेशा उनकी एक आवाज पर एक साथ खड़े होकर उनके लिए अपना सब कुछ निछावर करने के लिए तैयार रहते हैं ।


गंगानगर के हर एक तबके में एक ही आवाज बुलंद है कि इस बार संजय मूंदड़ा को विधायक बनाना है संजय मूंदड़ा ने अपना जीवन गंगानगर की जनता के लिए समर्पित कर दिया हमेशा गंगानगर की तरक्की और खुशहाली के लिए उन्होंने काम किया गंगानगर के हर एक परिवार के लोग उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और उनके लिए विधायक के चुनाव में जीतना बहुत ही आसान है। इन सब के बावजूद भी अगर पार्टी किसी और को टिकट देने का सोचती है तो विपरीत परिणाम भुगतने पड़ सकते है । 


गंगानगर की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में अगर कोई डाल सकता है तो वह है युवा नेता समाजसेवी श्री संजय मूंदड़ा भारतीय जनता पार्टी को गंगानगर विधानसभा सीट जीतने के लिए इससे ज्यादा जनता से जुड़ा इंसान नहीं मिल सकताभारतीय जनता पार्टी को गंगानगर विधानसभा सीट जीतने के लिए इससे ज्यादा जनता से जुड़ा इंसान नहीं मिल सकता

गंगानगर की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में अगर कोई डाल सकता है तो वह है युवा नेता समाजसेवी श्री संजय मूंदड़ा भारतीय जनता पार्टी को गंगानगर विधानसभा सीट जीतने के लिए इससे ज्यादा जनता से जुड़ा इंसान नहीं मिल सकता


शहर की जनता से हमारे रिपोर्टरों द्वारा जब इस बात पर चर्चा की तो तथ्य निकलकर सामने आए की इस बार चुनाव में समीकरण बदलेंगे  शहर के वोटरों ने इशारों इशारों में बहुत कुछ समझाया जनता क्या चाहती है उसके मन में क्या चल रहा है वह अपना उम्मीदवार किसी देख रही है और वह विधायक के रुप में किसे लाना चाहती है कि तमाम बातें इस चर्चा में सामने आई अब पार्टियों के बड़े पदों पर बैठे उन नेताओं को इस बात पर सोचना होगा कि क्या टिकट देते समय पार्टी की जीत देखनी है या अपना निजी मकसद पूरा करना है अगर तो पार्टी की जीत देखना चाहते हैं तो यह एक ही नाम है जो इस बार पार्टी को जीत दिला सकता है अन्यथा टिकट देने वाले अपना कोई मकसद पूरा करें तो फिर परिणाम  भुगतने के लिए भी तैयार रहें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ