TOP NEWS

श्रीगंगानगर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मेंदेश की विविध सांस्कृतिक झलक का प्रस्तुतीकरण

  महिला दिवस पर देश की विविध सांस्कृतिक झलक का प्रस्तुतीकरण



श्रीगंगानगर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में स्थानीय सुखाड़ियानगर मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में देश की विभिन्न सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का आयोजन इन्नरव्हील क्लब, इन्नरव्हील क्लब आर्चिड और इन्नरव्हील क्लब जेन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। 


इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनीता बतरा ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब की पदाधिकारियों और सदस्यों ने देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की। उन्होंने विभिन्न राज्यों के परिधानों में रैंप पर कैटवॉक किया। बच्चों ने भी प्रतिभा का परिचय देते हुए रैंप पर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। मुख्य अतिथि क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्रीमती बेला सचदेवा ने महिला सशक्तिकरण पर विचार। 


गेस्ट ऑफ ऑनर सभापति और श्रीमती विनीता आहूजा रहीं। क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्रीमती अजिंद्रकौर चीमा ने क्लब के 52 वर्ष के इतिहास के दौरान हुए कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों बताते हुए अपने अनुभवों को सांझा किया।मनोरंजक कार्यक्रम और प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और बच्चों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका डॉ. प्रवीण कौर, श्रीमती मंजीत कोचर तथा राधिका नागपाल ने निभाई। सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह और पौधे उपहार में दिए गए। स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ