कार्यक्रम में कविता लेखन, फोटोग्राफी, चित्रकला, भाषण एवं सामूहिक लोकनृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कविता लेखन में प्रथम साक्षी मल्होत्रा, द्वितीय द्रोपति एवं तृतीय ज्योति चौरसिया रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान, द्वितीय स्थान पर मोनिका एवं तृतीय स्थान पर जिया भूषण रही। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्चना ग्रुप, द्वितीय स्थान पर अंजलि ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर प्रवीण ग्रुप रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चिराग कुमार, द्वितीय स्थान पर दीपिका शर्मा एवं तृतीय स्थान पर नेहा खत्री रही। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव सिंह, द्वितीय स्थान भवानी राठौर एवं तृतीय स्थान वैष्णवी सोनी ने हासिल किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, सम्मान प्रतीक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद निहालचंद ने कहा कि युवाओं में आज किसी भी तरह से प्रतिभा की कमी नहीं है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर विकास में योगदान दें। अतिरिक्त जिला कलक्टर (सतर्कता) उम्मेद सिंह रतनू ने कहा कि अपनी प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए जरूरी है कि युवा वर्ग खुद की क्षमताओं को पहचानकर उसी को दिशा देने में अपना शत-प्रतिशत देंवे एवं नशे से दूर रहें।
कार्यक्रम की रूपरेखा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी ने रखी। कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक ने युवा वर्ग से अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर राज्य एवं केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से महिला अधिकारिता विभाग, ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान पीएनबी, लीड बैंक, आरमजीबी बैंक, आरएसएलडीसी एवं राजीविका द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। सफल आयोजन में पूजा, मनोहर लाल, निशांत, विनोद कुमार, पवन शर्मा, नीरज शर्मा, डॉ. अनुराग बिस्सू एवं करणवीर सहारण का सराहनीय सहयोग रहा। सफल मंच संचालन लेफ्टिनेंट संदीप भांभू ने किया। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने अतिथियों सहित सबका आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ