TOP NEWS

बिजली कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा तथा ओपीएस लागू करने के लिए कांग्रेस सरकार का किया आभार व्यक्त

बिजलीघर मजदूर यूनियन (इंटक) का प्रतिनिधिमण्डल कांग्रेस जिला समन्वयक से मिला - बिजली कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा तथा ओपीएस लागू करने के लिए कांग्रेस सरकार का किया आभार व्यक्त - डिप्लोमाधारी कर्मचारियों के लिए ऑप्शन फॉर्म खोलने की माँग की




ad

श्रीगंगानगर,: बिजलीघर मजदूर यूनियन (इंंटक) का शिष्टमण्डल जिलाध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में सर्किट हाऊस में श्रीगंगानगर पधारने पर कांग्रेस के श्रीगंगानगर जिला समन्वयक व फाजिल्का विधायक देविंदर घुबैया से मिला। इस मौके पर उन्हें विद्युत कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाकर निराकरण का आग्रह किया।


ad

राजस्थान इंटक जनरल सेक्रेट्री रमेश व्यास तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के निर्देशानुसार मिलने गए बिजलीघर मजदूर यूनियन (इंंटक) के शिष्टमण्डल द्वारा सर्वप्रथम श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के जिला प्रभारी जियाउर रहमान तथा श्रीगंगानगर जिला समन्वयक व फाजिल्का विधायक देविंदर घुबैया एवं भगवंतपाल सच्चर को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। शिष्टमण्डल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त किया तथा शीघ्र ओपीएस के आदेश जारी करने का आग्रह किया। इसके साथ-साथ डिप्लोमाधारी कर्मचारियों के लिए ऑप्शन फॉर्म खोलने की माँग भी की गई।





इस पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने उच्च स्तर पर कार्यवाही करवाकर कर्मचारियों को राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अजय चड्ढा सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर बिजलीघर मजदूर यूनियन (इंंटक) जिलाध्यक्ष सुनील गिरी, कश्मीरी लाल, उमेश स्वामी, मुकेश अंजान, बलवंत कुमार, दुर्गेश कुमार, रवि स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ