श्रीगंगानगर : एनएसयूआई द्वारा शहीद दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष हिमांशु सिसोदिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा भगत सिंह चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम युवाओं द्वारा भगत सिंह की मूर्ति पर दुग्धाभिषेक किया गया तथा फूलमालायें पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर हिमांशु सिसोदिया ने कहा कि भगत सिंह के साथ सुखदेव व शिवराम राजगुरु ने भी भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था।
इन तीनों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। तीनों शहीद यूथ आइकॉन है। हर युवा को इनकी जीवनी पढऩी चाहिए। युवाओं ने ‘शहीद अमर रहें’, ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह जिंदाबाद’, ‘शहीद सुखदेव व राजगुरु अमर रहें’ के नारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली, एसडी कॉलेज छात्र संघ महासचिव राहुल ढुंढाड़ा, छात्र संघ सचिव सुखचैन गुप्ता, खालसा कॉलेज छात्र नेता हर्ष कौशिक, अम्बेडकर कॉलेज इकाई अध्यक्ष कृष्ण कुमार, डीएसी कॉलेज छात्र नेता नीरज अरोड़ा, मयंक श्रीवास्तव, आकाश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ