हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बलाली निवासी जजपा नेता सज्जन बलाली पर हमले का मामला सामने आया है. इसमें घायल सज्जन को इलाज के लिए चरखी दादरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सज्जन बलाली ने अपने भाई दंगल फेम द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगट और भतीजी बीजेपी नेता और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता पर आरोप लगाया है
यह भी पढ़े….खालिस्तान समर्थक अमृतपाल केस में 12 याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर, 207 लोग
मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार प्लॉट को लेकर पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। जिसकी जांच की जाएगी, ताकि मामले में फैसला आने तक कार्रवाई की जा सके। हालांकि, इस मामले में अभी तक महाबीर फोगट और बबीता फोगाट का पक्ष नहीं मिला है।
यह भी पढ़े…अमृतपाल की दिल्ली में हो रही तलाश, आईएसबीटी मैं देखे
प्लाट को लेकर विवाद
पुलिस को दी शिकायत में जेजेपी नेता एवं इनेलो के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बताया कि उसके मकान के पास एक प्लाट है। जिसका वह काफी समय से इस्तेमाल करता है और वह प्लाट उसका है। इधर, सज्जन बलाली जब घर पर मौजूद था। इस प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे दूसरे पक्ष वाले कब्जाना चाहते हैं। इधर, दूसरे पक्ष का कहना है कि उक्त प्लाट उनका है, जिस पर सज्जन ने कब्जा किया हुआ है।
यह भी पढ़े…. ग़ज़वा-ए-हिंद मामले में NIA ने 7 जगहों पर मारे छापे: हर गली में इस्लाम का झंडा या झूठा प्रचार
घर पर आकर किया हमला
शिकायत में सज्जन बलाली ने बताया कि बीती रात वह अपने घर पर था। इसी दौरान उसके घर पर कुछ लोग आए। उन्होंने राजनीतिक बातें करते हुए उस पर अचानक हमला कर दिया। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उक्त लोग फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी। साथ ही इस हमले के पीछे बबीता फोगाट व महाबीर फोगाट का भी हाथ होने का आरोप लगाया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
झोझू कलां पुलिस थाना SHO बीर सिंह ने बताया कि सज्जन बलाली ने प्लाट को लेकर शिकायत दी है। जिसमें महाबीर फोगाट एवं बबीता फोगाट पर आरोप लगाए हैं। अभी शिकायत की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ