कार्यक्रम प्रभारी विक्रम ज्याणी ने आईटीआई के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी यदि गलत रास्ते पर चले जाए तो इसमें नुकसान केवल युवा पीढ़ी का ही नहीं होता, बल्कि इसमें देश का भी नुकसान होता है। युवा पीढ़ी के गलत राह पर चले जाने से देश की तरक्की रुक जाती है, क्योंकि इन्हीं से तो देश की तरक्की है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी नशे की राह पर जा रही है। इससे ना केवल उस व्यक्ति का भविष्य और जीवन खराब होगा, बल्कि उसके परिवार वालों की भी जिंदगी खराब हो जाती है।
यह भी पढ़े…. ग़ज़वा-ए-हिंद मामले में NIA ने 7 जगहों पर मारे छापे: हर गली में इस्लाम का झंडा या झूठा प्रचार
एक व्यक्ति जब नशा करना शुरू कर देता है तो उसका घर-परिवार के जीवन में अंधेरा छा जाता है। दुख तो इस बात का है कि यह सब जानने के बावजूद भी युवा पीढ़ी नशे का सेवन करना नहीं छोड़ रही है। इसलिए स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को नशे और युवा पीढ़ी पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा होनी ज़रूरी है तथा युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा।
नाटक में दिखाया गया कि एक बहुत ही धनाढ्य परिवार का युवा नशे की गिरफ्त में आ जाता है। इस कारण वह पढ़ाई में पिछड़ जाता है व बुरी संगत में चला जाता है। माता-पिता भी अपने बच्चे को सुधारने की बजाय, मोहवश उसका ही बचाव करते हैं। इसका दुष्परिणाम यह होता है कि वह युवा माता-पिता की सारी सम्पत्ति नशे में बर्बाद कर देता है। पीडि़त परिवर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है। दुख व रोग उनको घेर लेते हैं। ईलाज के अभाव में उसके माता-पिता का निधन हो जाता है।
परिवार में पत्नी व बच्ची को भूखे मरने की नौबत आ जाती है तथा कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है। नशे के कुचक्र में फंसा वह युवा इतना गिर जाता है कि नशे की खातिर एक दिन अपनी मासूम बच्ची को भी बेच देता है। नशे के कारण वह युवा अपना सब कुछ खो देता है तथा तिल-तिल का मोहताज हो जाता है। इस नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि हमें इससे सीख लेनी है तथा नशे से स्वयं भी दूर रहना है एवं आसपास के विद्यार्थियों, बच्चों व युवाओं को भी इससे दूर रहने के लिए अपना योगदान देना है। सभी मिलकर योगदान दें तो शीघ्र ही नशे रूपी बुराई को जड़ से उखाड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़े….खालिस्तान समर्थक अमृतपाल केस में 12 याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर, 207 लोग
इस मौके पर विशेष प्रयास करते हुए स्कूल-कॉलेज में ‘मुझे गर्व है, मैं नशा मुक्त हूँ’ युवा क्लब का गठन आईटीआई कॉलेज श्रीगंगानगर में किया गया। इस पर सभी युवाओं ने कहा कि इस क्लब में अधिकाधिक आईटीआई युवाओं को जोड़ा जाएगा एवं नशे के विरूद्ध हम इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईटीआई कॉलेज प्रिंसीपल, रेड आर्ट थियेटर ग्रुप से जुड़े सहयोगी सहीराम, बीरबलराम, लक्ष्या ज्याणी, नीलम ज्याणी, विनोद सिहाग, इन्दुभूषण चावला, शंकर लाल, मनोज कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर अनेक आईटीआई युवा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ