TOP NEWS

होली के मौके पर आप सबके लिए गंगानगर इलाके का एकमात्र सबसे बड़ा मल्टी ब्रांड शोरूम राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल वर्ल्ड लेकर आया है एक शानदार ऑफर




खुशियों के रंगों से भरा त्यौहार होली वैसे तो 8 तारीख को मनाया जाएगा लेकिन इस त्यौहार को और भी अच्छे से मनाने के लिए इस रंगों के त्यौहार में आपकी खुशियों को दुगुना करने के लिए गंगानगर शहर के सबसे पुराने व प्रसिद्ध मोबाइल विक्रेता राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल वर्ल्ड के संचालक संदीप अनेजा ,सचिन अनेजा आपके लिए लेकर आए हैं एक खास ऑफर अब आप किसी भी होम अप्लायंस  या मोबाइल की खरीदारी करते हैं तो इस विज्ञापन और इस खबर का स्क्रीन शॉट दिखाएं और विशेष छूट पाएं  और सबसे पहले 10 खरीदारों के फोटो भी इस न्यूज़ पोर्टल पर दिखाए जाएंगे आप सबके लिए रंगों से भरा यह  पर्व  आपकी जिंदगी में भी रंग भर दे इसी कामना के साथ आप सब को होली की ढेरों शुभकामनाएं



राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल वर्ल्ड
श्री गंगानगर में इलाके का पहला व एकमात्र मल्टीब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स का शोरूम राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल वर्ल्ड , 59 बी ब्लॉक , चंद्रलोक ढाबे वाली गली , नजदीक आईसीआईसीआई बैंक में सभी प्रमुख कंपनियों के एयर कंडीशनर , एलईडी टीवी , एयर कूलर , रेफ्रिजरेटर , वाशिंग मशीन , चिमनी , गैस स्टोव , होम थिएटर , लैपटॉप , मोबाइल आदि किचन व होम एप्लायंसेज के ढ़ेरों आइटम्स उपलब्ध है।

















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ