TOP NEWS

Sri Ganganagar News : जवाहरनगर थानाधिकारी नरेश निर्वाण तथा एसआई रामविलास बिश्नोई, एएसआई सुरेन्द्र ज्याणी पर कड़ी कार्यवाही की माँग - आज विधायक राजकुमार गौड़ को सौंपा जाएगा ज्ञापन


श्रीगंगानगर : समस्त ब्राह्मण समाज की बैठक मंगलवार सांय 3 ई छोटी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पवन गौतम ने की। इस बैठक में जवाहरनगर पुलिस की मनमानी कार्यवाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 22 मार्च, 2023 को 100 फीट रोड से रमेश गौड़ एवं सतपाल को जवाहरनगर पुलिस ने शांतिभंग में उठाकर पूरी राात थाने में पीटा। 
पुलिस ने रमेश गौड़ एवं सतपाल के पैरों और आँखों में जबरदस्त चोटें मारी है। इस प्रकरण में दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने एवं विभागीय कार्यवाही की माँग को लेकर एसपी को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। 

लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 मार्च, बुधवार को विधायक राजकुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा जवाहरनगर थानाधिकारी नरेश निर्वाण, एसआई रामविलास बिश्नोई, एएसआई सुरेन्द्र ज्याणी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माँग की जाएगी तथा 48 घंटों में उक्त पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर वृृंदावन विहार स्थित विधायक निवास के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े…. व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर हो रहा है यह मैसेज अमृतपाल साथ केजरीवाल की मिलीभगत का खुलासा



इस अवसर पर लीलाशंकर सारस्वत, सचिन शारद, रतन शर्मा, विजय पंचारिया, सोहनलाल जोशी, मदनलाल जोशी, सचिन शर्मा, नरेन्द्र सिंह राठौड़, जगदीश नागर, प्रदीप शर्मा, सुशील शर्मा, सुशील शर्मा, आशीष शर्मा, देवेन्द्र कौशल, विकास धेरड़, रामनारायण सारस्वत, रविन्द्र सोनी, विपिन सांखला, रजत स्वामी, सचिन गौड़ सहित ब्राह्मण समाज के अनेक गण्यमान्य



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ