जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ौतरी को वापिस लेने व कीमतों में कमी की माँग की - घरेलू रसोई गैस तथा डीजल-पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों से आमजन पीडि़त व त्रस्त
ad |
श्रीगंगानगर: जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने केन्द्र सरकार से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ौतरी को वापिस लेने तथा पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में कमी करने की माँग की है। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार सत्ता के अहंकार में देशवासियों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है। कमरतोड़़ महंगाई के कारण प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय है,
ad |
इसके बावजूद बार-बार रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी करके आमजन का जीना दुर्भर कर दिया है। पेट्रोल-डीजल व घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कमी करने की बजाय रोजमर्रा की जरूरत की इन वस्तुओं की कीमतों में बढ़ौतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें 1100 रूपये से भी अधिक हो गई हैं। आमजन अपने परिवार का पालन-पोषण ही बड़ी मुश्किल से कर रहा है, लेकिन कीमतों में कमी के बजाय घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी ने रही-सही कसर भी निकाल दी है। आसमान छू रही महंगाई से आमजन पीडि़त व त्रस्त है।
ad |
जिलाध्यक्ष नागर ने मांग की है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सत्ता के नशे से बाहर आकर अविलम्ब घरेलू रसोई गैस तथा डीजल-पेट्रोल की कीमतों को कम करके आमजन को राहत प्रदान की जाए।
0 टिप्पणियाँ