श्रीगंगानगर: सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति के शिष्टमण्डल ने अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सारडीवाल के नेतृत्व में पेंशनर्स को पर्याप्त चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने की माँग को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एस. कामरा को ज्ञापन सौंपा।
सचिव मनीराम सेतिया ने बताया कि शिष्टमण्डल ने पेंशनर्स को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के मद्देनजर आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही। समिति अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सारडीवाल ने डॉ. के.एस. कामरा को बताया कि वर्तमान में पेंशनर्स को राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयन्तनाथ सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं, परन्तु उनके कक्ष में नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर सुविधा व कनिष्ठ चिकित्सक नहीं होने के कारण पेंशनर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा एक ही वरिष्ठ चिकित्सक होने के कारण पेंशनर्स की लम्बी लाईन लगी रही है।
इसलिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पेंशनर्स को चिकित्सकीय परामर्श के लिए अतिरिक्त स्टाफ व मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की जाए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एस. कामरा ने पेंशनर्स की माँग को उचित ठहराते हुए आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर संरक्षक रामेश्वरलाल जोशी, उपाध्यक्ष इंजी. हरीप्रकाश भादू, सचिव मनीराम सेतिया, सदस्य जीतसिंह आदिवाल आदि सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
आर भारत न्यूज़ भेज फेसबुक पेज को फॉलो करें अपने हर न्यूज़ का अपडेट देखने के लिए
0 टिप्पणियाँ