TOP NEWS

Sri Ganganagar News : एमजेएफ लॉयन जगीर फरमा ‘लॉयन ऑफ दी रीजन’ अवार्ड से सम्मानित







श्रीगंगानगर : लॉयन्स क्लब की रीजन कान्फ्रेन्स ‘व्याख्या-2023’ में एमजेएफ लॉयन जगीर फरमा को ‘लॉयन ऑफ दी रीजन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 


यह भी पढ़े...गैंगस्टर अतीक को गुजरात से यूपी लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची STF, , उमेश की हत्या से पहले?


लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर सचिव लॉयन अंकित जैन ने बताया कि श्रीगंगानगर में सफलतापूर्वक आयोजित रीजन कान्फ्रैंस के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लॉयन रोशन सेठी (जयपुर), मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लॉयन भावना शाह (मुम्बई) तथा विशिष्ट अतिथि सह प्रान्तपाल लॉयन ओम गग्गड़़, पीडीजी लॉयन अंजना जैन, रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन डॉ. देवेन्द्र मदान, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन सुमेर जैन, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन ज्योति कांडा अग्रवाल, लॉयन ललिता मेहता द्वारा लॉयन जगीर फरमा को ‘लॉयन ऑफ दी रीजन’ अवार्ड प्रदान कर सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा लॉयनवाद को नई ऊँचाईयों पर पहुंचाने एवं पीडि़त मानवता की सेवार्थ किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की गई।


यह भी पढ़े…..रामनगर में एक नाबालिग के साथ गांव के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया जिसके बाद ज्यादा खून बहने के कारण नाबालिग की

लॉयन बनवारीलाल गोयल, लॉयन बी.एस. गहलोत, लॉयन पुरुषोत्तम गोयल, लॉयन विनोद बिहाणी, लॉयन अंकित जैन, लॉयन राजेश जैन, लॉयन विवेक आहुजा, लॉयन विजय भोला, लॉयन विनोद सेठी, लॉयन विमल बिहाणी, लॉयन नरेश बड़़ोपलिया, लॉयन अनुपमा आहुजा सहित लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जगीर फरमा को उक्त अवार्ड मिलने पर खुशी का इजहार किया है। गौरतलब है कि एमजेएफ लॉयन जगीर फरमा लॉयन्स क्लब सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।



यह भी पढ़े….कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में फिर लगी सेंध , प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़कर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ