TOP NEWS

लेट्स फ्लाई बेडमिंटन एकेडमी एसोसिएट विद आरके स्पोर्ट्स एकेडमी की नई ब्रांच प्रारम्भ


श्रीगंगानगर, 28 मार्च 2023: स्थानीय बेडमिंटन खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए जवाहरनगर सिहाग हॉस्पीटल के सामने लेट्स फ्लाई बैडमिंटन एकेडमी एसोसिएट विद आरके स्पोट्र्स एकेडमी की नई ब्रांच ने विधिवत कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। आरके स्पोट्र्स एकेडमी संचालक सिद्धार्थ घोड़ेला ने बताया कि लेट्स फ्लाई बैडमिंटन एकेडमी एसोसिएट विद आरके स्पोट्र्स एकेडमी की नई ब्रांच का उदघाटन दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा तथा समाजसेवी संजय डालमिया द्वारा किया गया। 

लेट्स फ्लाई बैडमिंटन एकेडमी के फाउंडर विक्रांत कौशल (शिवी) 15 नेशनल व 8 बार स्टेट चैंपियन रह चुके है तथा स्थानीय खिलाडिय़ों को प्रतिभा को निखारकर नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर खिलाने का प्रयास कर रहे हैं। विक्रांत कौशल के स्टूडेंट अक्षत अरोड़ा नेशनल चैम्पियन रह चुके हैं तथा वर्ष 2023 में हुए नेशनल टुर्नामेंट में सौम्या मिश्रा श्रीगंगानगर की नेशनल के मेन ड्रॉ में खेलने वाली पहली लडक़ी बनी। 
इसके अलावा भी कई खिलाड़़़ी स्टेट व नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। विक्रांत कौशल ने बताया कि दोनों एकेडमी मिलकर आने वाले समय में स्पोर्ट्स से संबंधित और प्रोजेक्ट भी शुरू करने वाली है, जिससे श्रीगंगानगर के खिलाड़ी यहीं पर बेहतरीन कोचिंग कर पाएंगे तथा खेल के क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ